भारतीय रेलवे का सबसे बड़ा ऐलान अब सभी इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव में बायो टॉयलेट लगाये जायेंगे।

भारतीय रेलवे की तरफ से एक बहुत ही बड़ी खबर आ रही है कि अब सभी इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव (Electric Locomotive) में बायो टॉयलेट लगाये जायेंगे। 

जैसा की आप सब को शायद पता होगा की ट्रेन के लोकोमोटिव में वॉशरूम (Washroom) की सुविधा नहीं होने के कारण लोको पायलट (Loco Pilot) को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लोको पायलट की इन सब दिक्कतों को देखते हुए इंडियन रेलवे की एक प्रोडक्सन यूनिट DLW वाराणसी (DLW Varanasi) ने ऐलान किया है कि अब सभी लोकोमोटिव में बायो टॉयलेट (Bio Toilet) लगाये जायेंगे। जिसके लिए DLW वाराणसी (DLW Varanasi) के द्वारा टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी गयी है।

DLW वाराणसी ने कहा अब यँहा से जितनी भी इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव बन कर निकलेगी उन सभी में बायो टॉयलेट लगे हुए रहेंगे और जितनी इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव बन के निकल चुकी है उन सब में होम सेड में बायो टॉयलेट लगाया जायेगा।

तो यह खबर लोको पायलट के लिए बहुत ही अच्छा खबर है क्योंकि अब उन्हें टॉयलेट के लिए लोकोमोटिव से उतर कर कंही बाहर नहीं जाना पड़ेगा अब वे ट्रेन के लोकोमोटिव में ही टॉयलेट का यूज़ कर पाएंगे।


यह रेलवे की तरफ से अब तक का सबसे बड़ा ऐलान है क्योंकि पहले सिर्फ यात्रियों के लिए ही ट्रेनों में टॉयलेट लगा हुआ रहता था लेकिन अब लोको पायलट के लिए भी ट्रेन के लोकोमोटिव में बायो टॉयलेट लगा हुआ रहेगा।

यह थी रेलवे की एक बहुत बड़ी अपडेट , रेलवे जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए फॉलो करे ,शेयर करें।


यह भी पढ़े - 

● क्या RPF को ट्रेन में टिकट चेक करने का अधिकार होता है या नहीं? जानिए

 ट्रेन के ड्राइवर को लोको पायलट क्यों कहा जाता है? जानिए रहस्य

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.