आप में से बहुत किसी के मन में यह प्रश्न आया होगा या आपके साथ हो भी सकता है कि अगर कोई ट्रेन 23:50 PM (Date 26-01-2021) में स्टेशन पर आगमन (Arrival) करती है और 00:05 AM (Date 27-01-2021) पर प्रस्थान (Departure) करती है तो आपको रिजर्वेशन किस तारीख का करना होगा।
तो आइए जानते है कि आखिर आपको रिजर्वेशन किस तारीख का कराना होगा।
रेलवे की नियम के अनुसार किसी भी ट्रेन का दो Time होता है जिसमें एक आगमन का Time होता है और एक प्रस्थान का Time होता है। जिसे इस तरह से रखा जाता है कि यात्रियों को किसी तरह का कोई परेशानी न हो।
अगर ऐसी कोई भी ट्रेन जिसकी टाइमिंग 23:50 PM (Date 26-01-2021) में स्टेशन पर आगमन कर रही है और 00:05 AM (Date 27-01-2021) में स्टेशन से प्रस्थान कर रही है तो आपको रिजर्वेशन किस तारीख का करना होगा।
रेलवे का नियम यह कहता है कि किसी भी ट्रेन का रिजर्वेशन हमेशा उसी टाइमिंग पर कराना चाहिए जिस टाइमिंग पर ट्रेन प्रस्थान वाला हो।
जैसा की आप देख सकते है ट्रेन की प्रस्थान की टाइमिंग है 00:05 AM (Date 27-01-2021) (मतलब 12:05 AM) तो रिजर्वेशन 27-01-2021 का कराना होगा।
जैसा की आप सब को पता होगा रात के 12 बजे से तारीख बदल जाता है। इसलिये रिजर्वेशन 27-01-2021 की कराना होगा।
तो अब आप जान गए होंगे की ऐसी टाइमिंग में हमें रिजर्वेशन किस तारीख का कराना होगा।
ट्रेन से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए हमें फॉलो करना न भूलें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यह भी पढ़े -
● ट्रेन के ड्राइवर को लोको पायलट क्यों कहा जाता है? जानिए रहस्य
● सर्दियों के मौसम में ट्रेन के AC नहीं चलने के बाद भी AC का किराया क्यों लिया जाता है? Indian Railway