अगर आप ट्रेन की टिकट बुक करने जा रहे है IRCTC के नए नियम (New Rule) को जरूर जान लें। नहीं तो पछताना पड़ सकता है।
अगर आप ट्रेन की टिकट बुक (Ticket Book)करने जा रहे है और आपकी ट्रेन के वेटिंग लिस्ट (Waiting List) बहुत लंबी है तो आपको बुक करते से कुछ बातों ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
भारतीय रेलवे के नए नियम के अनुसार सभी ट्रेन में वेटिंग टिकट बुक करने के लिए Maximum Waiting List Limit तय की गयी है। अगर आप इस लिमिट के बाद टिकट बुक करते है तो पैसा तो आपका कट जायेगा लेकिन आपको टिकट (Ticket) नहीं मिलेगा।
पैसा खाते में वापस कैसे आएगा? (How will the Money be Returned to the Account?)
अगर आपके पैसे कट गए लेकिन आपको टिकट नहीं मिला तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। अगले 4 - 5 दिन में आपके कटे हुए पैसे वापस आपके अकाउंट (Account) में आ जायेंगे। पैसा वापस लेने के लिए आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं है। ऑटोमेटिक सिस्टम (Automatic System) के जरिये आपका पैसा वापस आपके खाते में आ जायेगा।
सिर्फ कंफर्म टिकट पर ही कर सकते है सफर। (You can Travel only on Confirmed Ticket.)
जैसा की आप सब को पता होगा , वायरस के कारण भारतीय रेलवे (Indian Railway) कम ट्रेन चला रहा है जिसके कारण जो ट्रेने चल रही है उन ट्रेनों में काफी भीड़ चल रही है। इन्ही भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने सिर्फ कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) पर ही यात्रा (Travel) करने की नियम (Rule) बनाई है और कम ट्रेन चलने से कुछ ट्रेनों में लम्बी वेटिंग लिस्ट (Long Waiting List) देखने को मिल रही है। ऐसे में अगर आप टिकट बुक करते समय टिकट नहीं मिलता है और पैसे कट जाते है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपको आपके पैसे वापस मिल जायेंगे।
यह भी पढ़े -
15 जनवरी से इन 4 ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू। Indian Railway