भारत में रेलवे देश के कोने - कोने तक फैला है और लगभग सभी जगह इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव (Electric Locomotive) का ही यूज़ किया जा रहा है। लेकिन अभी भी बहुत ऐसे जगह है जंहा डीजल लोकोमोटिव (Diesel Locomotive) का ही यूज़ किया जा रहा है। अगर आपने भी कभी डीजल लोकोमोटिव वाले ट्रेन में सफर किया होगा तो आपके भी मन में कभी यह प्रश्न आया होगा की डीजल लोकोमोटिव का माइलेज़ कितना होता है। मतलब डीजल लोकोमोटिव एक घण्टे में कितना तेल यूज़ कर लेता है।
तो आइए जानते है डीजल लोकोमोटिव का माइलेज़ (Mileage) कितना होता है।
इंडियन रेलवे (Indian Railway) में वर्तमान में 2 प्रकार (2 Type) के डीजल लोकोमोटिव यूज़ किए जाते है Alco और EMD
लोकोमोटिव का माइलेज़ हमेशा एक जैसा नहीं होता है। यह कई सारे चीज़ों पर निर्भर करता है। जैसे लोकोमोटिव की टाइप , स्पीड , लोड और ग्रेडिएंट इन सभी के हिसाब से ही लोकोमोटिव का माइलेज कम या ज्यादा होता रहता है।
1 किलोमीटर ट्रेन चलने में कितना डीजल यूज़ हो जाता है?
लेकिन जेनरली कैलकुलेट (Generally Calculate) किया गया है कि 1000 टन 1 किलोमीटर तक चलने में 3 लीटर डीजल यूज़ करता है।
अगर किसी पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) में 24 से 25 कोच लगे हो तो 1 किलोमीटर (KM) में 6 से 8 लीटर डीजल में यूज़ करता है। उसी तरह मालगाड़ी (Goods Train) 1 किलोमीटर में 10 से 12 लीटर डीजल यूज़ करता है।
अगर आप इसे घण्टे (Hours) में कैलकुलेट करना चाहते है तो 'वह लोकोमोटिव 1 घण्टे में कितना किलोमीटर चलता है' इसके हिसाब से माइलेज़ निकाल सकते है।
जैसा की आप सब को पता होगा की डीजल लोकोमोटिव को स्टार्ट (Start) करने में बहुत तेल लग जाती है। उसी तरह से अगर लोकोमोटिव पूरी तरह से बंद है और उसे स्टार्ट करके चलाया जा रहा है तो वह 1 घण्टे में 420 से 600 लीटर डीजल यूज़ करता है और अगर लोकोमोटिव पहले से स्टार्ट हो तो वह 20 से 24 लीटर डीजल 1 घण्टे में यूज़ करता है।
तो अब आप जान गए होंगे की डीजल लोकोमोटिव का माइलेज़ कितना होता है।
About The Post
इस पोस्ट में आपने जाना की डीजल लोकोमोटिव का माइलेज़ कितना होता है और वह 1 km चलने में कितना डीजल यूज़ करती है।
ट्रेन से जुड़ी हर जानकारी के लिए हमें फॉलो करें और दोस्तों के साथ शेयर करें।
यह भी पढ़े -
● ट्रैक पर किसी आदमी या जानवर को देखने के बाद भी लोको पायलट ट्रेन क्यों नहीं रोकती? जानिए