Indian Railway News : रेलवे ने किया ऐलान 1 फरवरी से 1 और नई स्पेशल ट्रेन चलेगी

जैसा की आप सब को पता होगा भारतीय रेलवे लगातार अपनी बंद पड़ी ट्रेनों को फिर से चला रहा है. यह वे ट्रेन है जो लॉक डाउन (Lockdown) के कारण बंद कर दिया गया था. इसी बीच रेलवे ने एक और स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. तो आइए जानते है कौन सी वो ट्रेन है.

 रेलवेनेजिस स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है वह ट्रेन कानपुर सेंट्रल से प्रतापगढ़ (Kanpur Central to Pratapgarh) के बीच चलेगी. यह ट्रेन 1 फरवरी से शुरू हो जायेगा और अगले आदेश तक चलेगा. यह ट्रेन  प्रतिदिन चलेगा. इस ट्रेन के शुरू होने से उन यात्रियों को फायदा होगा , जो कानपुर से प्रतापगढ़ जाने के लिए बस से यात्रा करते थे. क्योंकि इन दिनों बस का किराया बहुत अधिक बढ़ गया है.

समय सारणी (Time Table)

उत्तर रेलवे की सुचना के अनुसार कानपुर सेंट्रल से प्रतापगढ़ के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन (Train No.04124) कानपुर सेंट्रल से प्रतिदिन शाम में 05:35 में प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 11:00 बजे प्रतापगढ़ पहुँचेगी.

ट्रेन नम्बर 04123 प्रतापगढ़ से प्रतिदिन सुबह 04:25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन सुबह 09:40 बजे कानपुर सेंट्रल पहुँचेगी.

● जल्द चलेगी राँची और हटिया रेलवे स्टेशन से ये 10 ट्रेन , जनवरी के अंत तक शुरू हो सकता है परिचालन

कानपुर से प्रतापगढ़ के बीच 11 स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन

कानपुर सेंट्रल से प्रतापगढ़ के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का 11 स्टेशन पर ठहराव है. यह ट्रेन उन्नाव , लखनऊ , निगोहां , बछरावाँ , हरचन्दपुर , रायबरेली , फुरसतगंज , जायस , कासिमपुर , गौरीगंज , अमेठी , अंतू और चिलबिला स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव है.

जब ट्रेन प्रतापगढ़ से कानपुर वापस आएगी तो उस समय भी इन स्टेशनों पर ट्रेन ठहरेगी.


रेलवे से जुड़ी खबर के लिए फॉलो करना न भूले.


यह भी पढ़ें -

● डीजल लोकोमोटिव का माइलेज़ कितना होता है? Diesel Locomotive Mileage

● क्या RPF को ट्रेन में टिकट चेक करने का अधिकार होता है या नहीं? जानिए

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.