मेट्रो रेल किसके अधीन (Under) है भारतीय रेलवे की या किसी और की? जाने

जैसा की आप सब जानते है भारत देश में दिल्ली , मुम्बई समेत कई शहरों में मेट्रो ट्रेन चलती है। अगर आप भी इन शहरो में मेट्रो में सफर करते होंगे तो आपको पता ही होगा की लोगों के लिए मेट्रो कितना लाभदायी है। आप में से बहुत के मन में कभी ये प्रश्न भी आया होगा की मेट्रो किसके अधीन है भारतीय रेलवे (Indian Railway) की या किसी और की। आइये जानते है.

प्रत्येक मेट्रो ट्रेन के अलग - अलग कॉर्पोरेशन (Corporation)

भारत में जितने भी शहर में मेट्रो ट्रेने चल रही है उन सब के लिए अलग - अलग मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Metro Rail Corporation) बनाये गए है। जैसे दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) , मुम्बई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Mumbai Metro Rail Corporation) , बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Bengaluru Metro Rail Corporation) ,चेन्नई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Chennai Metro Rail Corporation) इत्यादि।मतलब प्रत्येक मेट्रो ट्रेन का अलग - अलग कोर्पोरेशन है और ये भारतीय रेलवे के अधीन नहीं है।

● स्टेशन मास्टर के द्वारा ट्रेन को ग्रीन सिग्नल देने के बाद भी हरी झंडी क्यों दिखाई जाती है? जानिए (Indian Railway)

तो फिर किसके अधीन है मेट्रो रेल

मेट्रो ट्रेन के अलग - अलग कॉर्पोरेशन होने के कारण इन्हें चलाने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों से 50 - 50 %  की फंड (Fund) होती है। इसलिए मेट्रो ट्रेन राज्य सरकार और केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय मतलब अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्ट्री (Urban Development Ministry) के अधीन होती है।

सिर्फ एक मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भारतीय रेलवे के अधीन

पुरे भारत में एक ही मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भारतीय रेलवे के अधीन है। जिसका नाम है कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन। कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Kolkata Metro Rail Corporation) ही सिर्फ भारतीय रेलवे के अधीन है। इसके अलावे जंहा भी मेट्रो रेल चलती है सभी अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्ट्री (Urban Development Ministry) के अधीन है।

● सावधान ! रेलवे के इस नियम को तोड़ने वालों को होगी जेल , देना होगा जुर्माना

मेट्रो ट्रेन की सुरक्षा कौन करता है

जिस तरह भारतीय रेलवे की सुरक्षा और मेन्टेनेन्स (Maintenance) किया जाता है उसी तरह मेट्रो की भी सुरक्षा की जाती है। मेट्रो ट्रेन की सुरक्षा की कमिशनर ऑफ़ रेलवे सेफ्टी (Commission of Railway Safety) ही करते थे लेकिन अब मेट्रो ट्रेन के सुरक्षा आयुक्त भी अलग होंगे। सुरक्षा आयुक्त अलग इसलिए बनाया जायेगा क्योंकि जाँच के दौरान रेल मंत्रालय उन पर किसी भी प्रकार का दबाव न बना सके।

तो अब आप जान गए होंगे की मेट्रो ट्रेन किसके अधीन (Under) है और इसे किसके द्वारा चलाया जाता है।
रेलवे से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए फॉलो करना न भूलें।

यह भी पढ़े -

● क्या RPF को ट्रेन में टिकट चेक करने का अधिकार होता है या नहीं? जानिए

● सर्दियों के मौसम में ट्रेन के AC नहीं चलने के बाद भी AC का किराया क्यों लिया जाता है? Indian Railway

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.