Statue of Unity के लिए शुरुआत की गयी 8 स्पेशल ट्रेन (Indian Railway) Best Tourist Places

जैसा की आप सब को पता होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 17-01-2021 को Dabhoi-Chandod-Kevadiya रेल लाइन (Rail Line) की शुरुआत किया और साथ ही 8 ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाया। इस 8 नए ट्रेन के जरिये आप सीधे Statue of Unity देखने जा सकेंगे।

तो आइए जानते है कौन से वो 8 ट्रेन है जिनके जरिये आप सीधे Statue of Unity देखने जा सकेंगे -

● (09103/04 Mahamana Express) Kevadiya to Varanasi यह ट्रेन हफ्ते में 1 दिन मंगलवार को Kevadiya से चलती है।

● (02927/28 Dadar-Kevadia Express) Dadar to Kevadiya यह ट्रेन हफ्ते में प्रतिदिन चलती है।

● (09247/48 Kevadiya - Janshatabdi Express ) Ahmedabad to Kevadiya यह ट्रेन हफ्ते में प्रतिदिन चलती है।

● (09145/46 Hazrat Nizamuddin - Gujrat Sampark Kranti Express)  Kevadiya to Hazrat Nizamuddin यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन बुधवार और शुक्रवार को चलती है।

● (09105/06 Vadodara Special Fare Ganapati Special) Kevadiya to Rewa यह ट्रेन हफ्ते में एक दिन शुक्रवार को चलती है।

● (09119/20 Kevadiya Inaugural Special) MGR Chennai Central to Kevadiya) यह ट्रेन हफ्ते में एक दिन रविवार को चलती है।

● (09107/08 Kevadiya Special) Pratapnagar to Kevadiya यह ट्रेन हफ्ते में प्रतिदिन चालती है।

● (09109/10 Kevadiya Special)  Kevadiya to Pratapnagar) यह ट्रेन हफ्ते में प्रतिदिन चलती है।

अब और बढ़ेगा टूरिज़्म (Tourism)

Statue of Unity के उद्धघाटन होने के बाद से अब तक लगभग 50 लाख लोग Statue देखने आ चुके है। अब नए ट्रेन के चलने से और भी लोग यँहा आएंगे। Statue of Unity के कारण केवड़िया को भी डेवलप किया गया है। 

यँहा बेहतर मोबाईल कनेक्टिविटी , टेंट सिटी और सी प्लेन की सुविधा है और इन सुविधाओं के साथ - साथ पर्यटको के लिए काफी कुछ है जैसे जंगल सफारी , पोषण पार्क , कैक्टस गार्डन , बटरफ्लाई पार्क , जुलॉजिकल राफ्टिंग सहित कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध है।

केवड़िया रेलवे स्टेशन (Kevadiya Railway Station) पर भी दिखेगी प्रतिमा

अगर आप Statue of Unity देखने जा रहे है तो Statue of Unity देखने से पहले ही आपको केवडिया स्टेशन पर सरदार बल्लव भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की प्रतिमा दिखने को मिलेगी जिसकी ऊँचाई 12 फिट है।

विस्टाडोम कोच (Vistadome Couch) में करें सफर

अगर आप अहमदाबाद से केवड़िया जन शताब्दी एक्सप्रेस (Jan Shatabdi Express) से आ रहे है तो आप विस्टाडोम कोच में सफर कर सकेंगे। यह कोच आधुनिक कोच है। इस कोच में खिड़कियां बड़ी होने के साथ ऊपर की तरफ भी सीसा लगा हुआ है। जिससे इस ट्रेन (Train) में सफर करने वाले लोगों में उत्साह और बढ़ जाता है।

अगर आप भी Statue of Unity देखने जा रहे है तो आप की यात्रा मंगलमय हो।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.