जैसा की आप सब जानते है वायरस के कारण बंद पड़ी ट्रेन अब फिर से पटरी पर लौटने लगी है और धीरे - धीरे सभी ट्रेनों को पटरी पर दुबारा लाया जा रहा है. लोगों को भी इसी का इंतजार है कि सभी ट्रेन जल्द से जल्द चलाया जाए क्योंकि उन्हें बस से यात्रा करना पड़ रहा है और बस किराया अधिक होने के कारण वे बस से यात्रा करना नहीं चाहते है. इसलिए वे ट्रेन चलाने की माँग कर रहे है.
वंही राँची और हटिया रेलवे स्टेशन (Ranchi & Hatia Railway Station) से कुछ राज्यों के लिए ट्रेन (Train) बहुत जल्द ही शुरू होने वाली है. राँची रेल मंडल के अधिकारी ने बताया कि 10 जोड़ी ट्रेन को चलाने के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा गया है. इन ट्रेनों का परिचालन जनवरी के अंत तक शुरू हो सकता है. रेलवे की विभिन यूनियन और सामाजिक संगठन ने इन ट्रेनों को फिर से चलाने के लिए DRM को पत्र लिखा था. इस पत्र में कहा गया था कि झारखंड सहित देश के विभिन्न भागों के नागरिक बड़ी संख्या में रोजगार , चिकित्सा , शिक्षा , पर्यटन , एवं सामाजिक धार्मिक आदि के कार्यो के लिए यात्री ट्रेन से ही आवागमन करते है. इसलिए रेलवे को प्रमुख मार्गों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने पर विचार करना चाहिए.
इन 10 ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया.
1. राँची नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस
2. झारखण्ड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस
3. राँची आनन्द विहार राँची वाया गोमो
4. हटिया एर्नाकुलम
5. हटिया - पूरी - हटिया
6. हटिया - पुणे - हटिया
7. राँची - अजमेर - राँची
8. राँची - भुवनेश्वर - राँची
9. राँची - कामख्या - राँची
10. राँची - सिंगरौली - राँची
● इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के Front में लोहे की जाली क्यों लगाये जाते है जबकि डीजल लोकोमोटिव में नहीं।
इन 10 जोड़ी ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है.
राँची से दिल्ली जाने के लिए अभी सिर्फ राजधानी एक्सप्रेस चल रही है , जिसका किराया बहुत ज्यादा है. इन ट्रेनों के शुरू होने से उन यात्रिओ को काफी अच्छा रहेगा जो राजधानी एक्सप्रेस का किराया नहीं देने में असमर्थ है.
भारतीय रेल की एक ऐसी ट्रेन जो एक ही राज्य के अंदर सबसे लंबी दूरी तय करती है।
बहुत जल्द ही इन ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा.
रेलवे से जुड़ी हर तरह की अपडेट के लिए फॉलो करना न भूलें और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
● IRCTC टिकट बुकिंग के समय कैप्चा कोड क्यों डलवाता है? जान लीजिए।