अब जनशताब्दी में करे सफर दिल्ली से टनकपुर के लिए. Indian Railway News

दिल्ली से टनकपुर (Delhi to Tanakpur) के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए बेहद अच्छी खबर। अब दिल्ली से टनकपुर के बीच यात्रा करने लोग जनशताब्दी में सफर कर सकेंगे। लोगों की डिमांड पर यह ट्रेन चलाया गया।

वीडियो के जरिये दिखाई गयी हरी झंडी

26 फरवरी दिन शुक्रवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो के जरिये एक नई जनशताब्दी ट्रेन की शुभारंभ की है। नई जनशताब्दी ट्रेन दिल्ली से टनकपुर के बीच चलेगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने टनकपुर - दिल्ली पूर्णगिरी जनशताब्दी के चलने पर लोगों को बधाई दी और यह भी कहा कि जनता की काफी दिनों से चली आ रही डिमांड आज पूरी हो गयी।

● ट्रेन का सफर क्यों हुआ महँगा , जानिए रेलवे ने क्या वजह बताई है किराये बढ़ाने पर.

माँ पूर्णगिरी के दर्शन करना हो गया आसान

इस नई ट्रेन के चलने से माँ पूर्णगिरी के दर्शन करना भी अब आसान हो गया। यह ट्रेन एल एच बी कोच (LHB Coach) के साथ चलेगी और साथ ही साथ इसमें आधुनिक सुविधा भी उपलब्ध होगी।

● अगर चलती ट्रेन से लोकोमोटिव खुल कर अलग हो जाये तो क्या होगा। जानें (Indian Railway)

यह है समय सारिणी (Time Table)

05325 PURNAGIRI JANST (पूर्णगिरि जनशताब्दी) (Tanakpur to Delhi / टनकपुर से दिल्ली) - यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 11:25 में टनकपुर से खुलेगी और रात 21:35 मिनट में दिल्ली पहुँचेगी।

05326 PURNAGIRI JANST (पूर्णगिरि जनशताब्दी) (Delhi to Tanakpur / दिल्ली से टनकपुर) - यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 06:10 में दिल्ली से खुलेगी और शाम 16:10 में टनकपुर पहुँचेगी।

● अप्रैल से सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो जायेगा. क्या ये सच है? जानें (Indian Railway)

भारतीये रेलवे से जुड़ी हर तरह की खबर के लिए फॉलो करना न भूलें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.