अगर आप भी ट्रेन से सफर करते होंगे या जो पहली बार ट्रेन में सफर करते है तो आप लोगों ने देखा होगा की अगर आपको रिजर्वेशन (Reservation) कराने में देरी हो जाती है तो ऐसे में आपकी RAC वाले सीट पर सफर करना पड़ता होगा। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस RAC का मतलब क्या होता है। इसका फूल फॉर्म (Full Form) क्या होता है। आइये जानते है
RAC का फूल फॉर्म (Full Form) क्या होता है
RAC का मतलब होता है ReservationAgainst Cancellation (रिजर्वेसन अगेंस्ट कैंसलेंसन) , जिसका मतलब आप रिजेर्वेसन वाले कोच में जिसमें आप रिजेर्वेसन कराये है उसमें सफर कर सकते है लेकिन सिर्फ बैठ कर। RAC वाले सीट में आप सो कर सफर नहीं कर सकते है। इसमें सिर्फ बैठ कर ही सफर करने की अनुमति रहती है, क्योंकि इसमें एक बर्थ में दो लोग की सीट रहती है।
● क्या RPF को ट्रेन में टिकट चेक करने का अधिकार होता है या नहीं? जानिएRAC सीट कब मिलती है
जैसा की आप सब को पता होगा किसी भी ट्रेन की रिजर्वेशन (Reservation) 120 दिन पहले शुरू हो जाती है। अगर आप पहले ही टिकट बुक करेंगे तो आपको कन्फर्म टिकट (Confirm Ticket) मिल जायेंगे लेकिन अगर आप देरी से टिकट बुक करेंगे और उस वक़्त कोई त्यौहार या शादी सब के लगन हो तो उस समय ट्रेनों में काफी भीड़ चलती है जिससे आपको कन्फर्म टिकट नहीं मिल पायेगा और आपकी टिकट वेटिंग लिस्ट (Waiting List) में चली जायेगी और अगर कोई व्यक्ति अपना टिकट कैंसल (Ticket Cancel) कर लेता है तो वेटिंग लिस्ट वाले को RAC वाली सीट मिल जाती है।
ट्रेन के चलने से पहले चार्ट देख लें
अगर आपकी भी टिकट वेटिंग लिस्ट (Waiting List) में है तो ट्रेन प्रस्थान करने के समय से 4 घण्टे (4 Hours) पहले एक चार्ट निकाला निकाला जाता है जिसमें आप देख सकते है कि आपका सीट कन्फर्म (Seat Confirm) है या RAC या फिर वेटिंग लिस्ट में ही है। आप 4 घण्टे पहले अपना PNR स्टेटस (PNR Status) भी चेक करके पता कर सकते है कि आप सीट कन्फर्म हुआ है या RAC में है या फिर वेटिंग लिस्ट में ही है। लेकिन आप सिर्फ PNR नम्बर से यह पता कर सकते है कि आपका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं। अपना सीट नम्बर पता करने के लिए आपको स्टेशन पर लगे 4 घण्टे पहले वाला चार्ट (Chart) देख कर पता करना होगा या कोच के बाहर भी चार्ट लगायी जाती है , वंहा भी देख सकते है।
● अब जनशताब्दी में करे सफर दिल्ली से टनकपुर के लिए. Indian Railway NewsRAC में सीट (Seat) कंहा मिलती है
अगर आपको भी कभी RAC में सफर करना पड़ेगा तो आपके भी मन में यह सवाल आता रहेगा की RAC वाली सीट (Seat) कंहा पे होती है। यह सवाल काफी लोगों के मन में आता रहता है। RAC की सीट साइड वाली सीट होती है जिसे साइड लोअर बर्थ (Side Lower Berth) कहा जाता है। इसमें दो यात्रियों की सीट एक ही बर्थ पे दी जाती है। जिसमें आप सिर्फ बैठ कर ही यात्रा कर सकते है।
● अगर चलती ट्रेन से लोकोमोटिव खुल कर अलग हो जाये तो क्या होगा। जानें (Indian Railway)RAC मतलब सीट कन्फर्म (Seat Confirm)
अगर आपका भी टिकट बुक करते समय वेटिंग लिस्ट में है और बाद में RAC हो जाता है तो मतलब आपका सीट कन्फर्म है आप रिजेर्वेशन वाले कोच में सफर कर सकते है। लेकिन अगर आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में ही है तो आप रिजेर्वेशन वाले कोच ने सफर नहीं कर सकते। आपको जेनरल कोच (Genral Coach) में सफर करना पड़ेगा।
तो अब आप जान गए होंगे RAC का मतलब क्या होता है, इसका फुल फॉर्म क्या होता है और इसमें सीट कंहा मिलती है?
रेलवे से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए फॉलो करना न भूलें।