अगर चलती ट्रेन से लोकोमोटिव खुल कर अलग हो जाये तो क्या होगा। जानें (Indian Railway)

ट्रेन में सफर कारते समय या ट्रेन को देखते वक़्त आपके भी मन में कभी यह प्रश्न आया होगा की अगर चलती ट्रेन से लोकोमोटिव खुल कर अलग हो जाये तो क्या होगा? लोकोमोटिव से अलग हुई कोच चलते रहेंगे या रुक जायेंगे।

जैसा की आप सब को पता होगा पूरी ट्रेन का कंट्रोल लोकोमोटिव से होती है ट्रेन चाहे स्पीड में चल रही हो या धीरे , पूरी ट्रेन को कंट्रोल (Control) लोकोमोटिव से ही किया जाता है। लोकोमोटिव (Locomotive) ही पूरी ट्रेन को आगे खिंचती है और ब्रेक लगाने वक़्त ब्रेक लगाती है। अगर चलती ट्रेन (Train) से लोकोमोटिव खुल जाए तो क्या होगा पूरी ट्रेन चलती रहेगी यह रुक जाएगी और अगर चलती रहेगी तो कब तक चलेगी और कब रुकेगी , यह 5 बातों पर निर्भर करता है।

1. अगर ट्रेन की अधिक स्पीड (Speed) से जा रही है तो यह अधिक दुरी पर जाकर रुकेगी।

2. अगर ट्रेन ढलान या समतल पर हो तो अधिक दुरी पर जाकर रुकेगी।

3. ट्रेन अगर चढ़ान पे हो तो यह कम दूरी ही तय कर पायेगी।

4. ट्रेन पर वजन ज्यादा हो तो यह ज्यादा दूर जाकर रुकेगी।

5. ट्रेन की स्पीड अगर कम हो तो यह कम दूरी तय करेगी।

● मेट्रो रेल किसके अधीन (Under) है भारतीय रेलवे की या किसी और की? जाने

रेलवे का नियम क्या है

रेलवे में यह नियम बना हुआ है कि अगर कभी ट्रेन की लोकोमोटिव कोच (Coach) से खुल कर अलग हो जाएंगे तो लोको पायलट (Loco Pilot) ट्रेन को तब तक चलाते रहेंगे जब तक लोकोमोटिव से अलग हुई कोच पूरी तरह से न रुक जाए। अगर लोकोमोटिव (Locomotive) पहले ही रोक दी जायेगी तो इससे बहुत बड़ा हादसा हो सकता है।

● क्या RPF को ट्रेन में टिकट चेक करने का अधिकार होता है या नहीं? जानिए

ट्रेन आखिर कब रुकेगी

अगर चलती ट्रेन से लोकोमोटिव खुल कर अलग हो जाये तो ट्रेन आखिर कब रुकेगी अगर ट्रेन समतल पर चल रही हो या ढलान पर चल रही हो या फिर चढ़ान पर चल रही हो ट्रेन कब रुकेगी।

जैसा की आप सब को पता होगा ट्रेन की ब्रेकिंग सिस्टम (Breaking System) पाईप के द्वारा किया जाता है। जो 5 kg/cm Square के प्रेशर (Pressure) पर काम करता है। यह लोकोमोटिव में लगे कम्प्रेशर (Compressor) से पाईप के द्वारा पूरी कोच में ब्रेक (Break) लगायी जाती है। अगर पूरी कोच , लोकोमोटिव से अलग हो जायेगी तो पाईप कनेक्शन (Connection) टूट जाएगा और टूटने के कारण इसका प्रेशर कम होने लगेगा और ब्रेक अपने आप लगने लगेगा और ट्रेन रुक जाएगी।

तो अब आप जान गए होंगे की चलती ट्रेन से लोकोमोटिव खुल कर अलग हो जाये तो क्या होगा? ट्रेन चलती रहेगी या रुक जायेगी।

● सावधान ! रेलवे के इस नियम को तोड़ने वालों को होगी जेल , देना होगा जुर्माना

रेलवे से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए फॉलो करना न भूलें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.