रेलवे ने दी बिहार के लोगों को तोहफा, 8 मार्च से चलेगी 11 मेमू पैसेंजर ट्रेन (Memu Passenger Train) Indian Railway

जैसा की आप सब को पता होगा यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे लगातार नई - नई ट्रेन चला रहा है। इसी बीच बिहार में भी 11 मेमू पैसेंजर ट्रेन (11 Memu Passenger Train) चलाने का ऐलान किया गया है। जो बिहार के लोगों के लिए होली का तोहफा रेलवे ने दिया है। इस 11 ट्रेनों का परिचालन 8 मार्च से शुरू हो जायेगी।

ये है 8 मार्च से शुरू होने ट्रेनों की लिस्ट

03223 फतुहा - राजगीर मेमू स्पेशल

03231 दानापुर - राजगीर मेमू स्पेशल

03265 पटना - जसीडीह मेमू स्पेशल

03263 पटना - गया मेमू स्पेशल

03283 पटना - बरौनी मेमू स्पेशल

03271 पटना इस्लामपुर मेमू स्पेशल

05243 समस्तीपुर - सहरसा मेमू स्पेशल

05245 सोनपुर - छपरा मेमू स्पेशल

03277 दानापुर - रघुनाथपुर मेमू स्पेशल

03203 पटना - पंडित दिनदयाल उपाध्याय जंक्शन मेमू स्पेशल

03207 बक्सर - पंडित दिनदयाल उपाध्याय जंक्शन मेमू स्पेशल

ये 11 ट्रेन आज से मतलब 8 मार्च मतलब आज से शुरू हो जायेगी। ये सारी ट्रेन मेमू स्पेशल ट्रेन (Memu Special Train) है। यात्रियों की सुविधा के लिए 11 मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का रेलवे ने फैसला लिया है। इस ट्रेन के शुरू होने यात्रियों को काफी लाभ होगा।

रेलवे से जुड़ी हर तरह की खबर के लिए फॉलो करना न भूलें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.