लॉकडाउन के कारण कई महीनों से भारतीय रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पूरी तरह से बंद थी। लेकिन अब रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री फिर से शुरू कर दी है। लेकिन अब प्लेटफॉर्म टिकट (Plateform Ticket) खरीदने के लिए पहले के मुताबिक तीन गुना जुड़ा पैसे देने पड़ेंगे।
जैसा की आप सब को पता होगा लॉकडाउन के कारण सभी पैसेंजर ट्रेनों (Passenger Train) का परिचालन बंद होने के साथ - साथ प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री भी बंद थी। लेकिन जब लॉकडाउन में छूट दिया गया तो रेलवे स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाना शुरू की। लेकिन उस समय प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिल थी क्योंकि पैसेंजर के अलावे किसी और को प्लेटफॉर्म पर जाने नहीं दिया जाता था। लेकिन अब प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री फिर से शुरू हो गयी है।
● यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने 8 और स्पेशल ट्रेन शुरू कर रही है (Northern Railway)अब इतने रूपये देने होंगे प्लेटफॉर्म टिकट के लिए
दिल्ली के रेलवे स्टेशनों (Railway Station) पर प्लेटफॉर्म टिकट जो पहले 10 रूपये में मिलते थे वे अब 30 रुपये में मिलेंगे। क्योंकि दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट में तीन गुना महंगा की गयी है।
मुम्बई रेलवे स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट 50 रूपये में
दिल्ली के रेलवे स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट 3 गुना महंगा किया गया वंही मुम्बई रेलवे स्टेशनों पर 5 गुना महंगा किया गया। अब मुम्बई में प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए के बदले 50 रूपये देने होंगे।
● अब जनशताब्दी में करे सफर दिल्ली से टनकपुर के लिए. Indian Railway Newsइस कारण बढ़ाई गयी प्लेटफॉर्म टिकट के दाम (Platform Ticket Price)
प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाने पर रेलवे ने कहा कि स्टेशनों पर भीड़ कन्ट्रोल करना हमारी जिम्मेदारी है। ये थोड़े समय के लिए उठाया गया कदम है। मतलब रेलवे का कहना है कि वायरस अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। इसलिए स्टेशनों पर भीड़ करना सही नहीं है इससे संक्रमण और बढ़ेगा, इसलिए रेलवे यह कदम उठाया है और यह कदम कुछ दिनों के लिए ही उठाया गया है।
● RAC का मतलब क्या होता है, इसका फूल फॉर्म क्या होता है?जानें (Indian Railway)रेलवे की वायरस के साथ - साथ कमाई पे भी नजर
जैसा की आप सब को कुछ दिन पहले खबर मिली थी कम दूरी और लोकल ट्रेनों के टिकट के दाम भी बढ़ाये गए थे उसमे भी रेलवे का यही कहना था कि लोग अनावश्यक यात्रा से बचें और ट्रेन भी भीड़ ज्यादा नहीं हो और अब प्लेटफॉर्म टिकट के दाम भी 3 से 5 गुना बढ़ा दिया गया है। हालाँकि वायरस का संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है और अभी लोगों को सावधानी बरतने की जरूत है। लेकिन रेलवे वायरस के साथ - साथ अपने कमाई पे भी नजर दे रही है क्योंकि अर्थव्यवस्था का रफ्तार देने के लिए इकनॉमिक गतिविधियां भी शुरू होना जरुरी है।
वैसे आपके अनुसार रेलव का यह कदम कितना सही है कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करें।