जैसा की आप सब को पता होगा जब किसी स्टेशन से किसी ट्रेन को मेन लाइन (Main Line) से जाना होता है तब स्टेशन मास्टर के द्वारा उस ट्रेन को ग्रीन सिग्नल (Green Signal) दे दिया जाता है जिसका मतलब उस ट्रेन का लाइन क्लियर (Line Clear) है वो आगे जा सकते है। लेकिन आपने देखा होगा की जब ट्रेन मेन लाइन से जाती है उस समय रेलवे का एक कर्मचारी उस ट्रेन के लिए हरी झंडी (Green Flag) दिखाता है। ग्रीन सिग्नल देने के बाद भी हरी झंडी क्यों दिखता है? जानिए
जब भी ट्रेन को मेन लाइन से जाना होता है तब उस ट्रेन को ग्रीन सिग्नल दे दिया जाता है। जिससे उस ट्रेन के लोको पायलट (Loco Pilot) जान जाते है वे बिना रुके अपनी रफ्तार में आगे जा सकते है। लेकिन उस समय रेलवे का एक कर्मचारी एक हाथ में हरी रंग (Green Flag) की खुली हुई झंडी और एक हाथ में लाल रंग (Red Flag) की बंद झंडी इसलिए दिखाता है क्योंकि वे लोको पायलट और गार्ड (Loco Pilot or Guard) को All Right का सिग्नल देते है।
● क्या RPF को ट्रेन में टिकट चेक करने का अधिकार होता है या नहीं? जानिएमतलब ट्रेन में सब कुछ सही है किसी तरह की कोई भी दिक्कत नहीं है। लेकिन उस कर्मचारी को जैसे ही उस ट्रेन के व्हील्स , कोच या पूरी ट्रेन में किसी भी तरह की कुछ गड़बड़ी दिखाई देती है वे तुरंत लाल रंग की झंडी दिखाने लगेंगे जिससे उस ट्रेन में पीछे बैठे गार्ड जान जायेंगे की ट्रेन में कुछ गड़बड़ी है वे तुरंत ट्रेन में ब्रेक अप्लाई (Break Apply) कर देंगे और फिर जो भी गड़बड़ी हुई है उसे ठीक करने के बाद ही ट्रेन को आगे जाने दिया जायेगा।
● Indian Railway : 22 फरवरी से शुरू होने जा रही है 35 स्पेशल ट्रेनें , देखे पूरी ट्रेनों के नाम की लिस्टतो अब आप जान गए होंगे की स्टेशन मास्टर के द्वारा ट्रेन को ग्रीन सिग्नल देने के बाद भी हरी झंडी क्यों दिखाई जाती है।
रेलवे से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए फॉलो करना न भूलें।
यह भी पढ़े -