राँची रेल डिवीज़न (Ranchi Rail Division) से जल्द शुरू होगी 12 जोड़ी ट्रेन, जल्दी से देखे पूरी ट्रेनों की लिस्ट

लॉकडाउन के कारण बंद पड़ी ट्रेन अब फिर से पटरी पे आने लगी है। भारतीये रेलवे लगातर यात्रियों की सुविधा के अनुसार बंद पड़ी ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरु कर रहा है। इसी बीच राँची रेल डिवीज़न (Ranchi Rail Division) से भी 11 जोड़ी ट्रेन बहुत जल्द शुरू होने वाली है।

जैसा की आप सब को पता होगा लॉकडाउन के कारण मार्च से सभी ट्रेने बंद थी, लेकिन जब लॉकडाउन में छूट दी गई तो सिर्फ स्पेशल ट्रेन (Special Train) शुरू की गयी। लेकिन अब यात्रियों की माँग और सुविधा को देखते ही धीरे - धीरे सभी ट्रेन चलाना शुरू कर रही है। वंही अब राँची रेल डिवीजन से भी 12 जोड़ी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसकी अभी कोई निश्चित दिन नहीं जारी की गेई है लेकिन बहुत जल्द इन ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा।

● रेलवे ने दी बिहार के लोगों को तोहफा, 8 मार्च से चलेगी 11 मेमू पैसेंजर ट्रेन (Memu Passenger Train) Indian Railway

इन 12 जोड़ी ट्रेन 2 फेज में शुरू होगी, पहले फेज में 9 ट्रेन और दूसरी फेज में 3 ट्रेन शुरू होगी।
पहले फेज में इन ट्रेन का परिचालन शुरू होगा -

1. राँची - नई दिल्ली सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस (Ranchi - New Delhi Samprak Kranti Express)
2. हटिया - आनन्द विहार एक्सप्रेस (Hatia - Anand Vihar Express)
3. हटिया - एर्नाकुलम एक्सप्रेस (Hatia - Ernakulam Express)
4. राँची - हावड़ा (Ranchi - Howrah(
5. हटिया - बेंगलुरु (Ranchi - Bengaluru)
6. राँची - महुवाडीह एक्सप्रेस (Ranchi - Mahuadih Express)
7. राँची - अजमेर एक्सप्रेस (Ranchi - Ajmer Express)
8. राँची - सासाराम (Ranchi - Sasaram)
9. हटिया - पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (Hatia - Patna Patliputra Express)

● अब प्लेटफॉर्म टिकट (Plateform Ticket) खरीदने के लिए देने होंगे तीन गुना ज्यादा पैसे (Indian Railway)

दूसरे फेज में इन ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू -
1. राँची - भागलपुर एक्सप्रेस (Ranchi - Bhagalpur)
2. राँची - चौपन एक्सप्रेस (Ranchi - Chopan Express)
3. राँची - आरा एक्सप्रेस (Ranchi - Ara Express)


इन 12 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन बहुत जल्द ही शुरू हो जायेगी। वंही सांसद और विधायक के आधार पर कुछ और ट्रेनों का परिचालन भी बहुत जल्द शुरू होगा।


रेलवे से जुड़ी हर तरह की खबर वे महत्वपूर्ण जानकारी के लिए फॉलो करना न भूलें।

यह भी पढ़े -

● RAC का मतलब क्या होता है, इसका फूल फॉर्म क्या होता है?जानें (Indian Railway)

● क्या RPF को ट्रेन में टिकट चेक करने का अधिकार होता है या नहीं? जानिए

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.