नई दिल्ली - देहरादून के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, देखिये तस्वीरे

नई दिल्ली - देहरादून के बीच चलने वाली ट्रेन नम्बर 02017 शताब्दी एक्सप्रेस में कल दोपहर (13 मार्च) 12:20 PM में रायवाला कासरो स्टेशन के बीच आग लग गयी। जिसके कारण यात्रियों में हड़कम्प मच गयी थी लेकिन रेलवे ने यात्रियों को सुरक्षित कोच से बाहर निकाल लिया गया।

रेलवे कर्मचारियों ने कोच को किया अलग

आग को देखते रेलवे के कर्मचारी ने आग लगी कोच (C5) से दोनों तरफ के कोच अलग कर दिए क्योंकि यह आग धीरे - धीरे बढ़ता जा रहा था अगर इसे अलग नहीं किया जाता तो ये आग दूसरे कोच में भी लग जाती।

कोशिश करने के बाद भी आग पर नहीं पाई गई काबू

जैसे की आप सब तस्वीर में देख सकते है कि आग को काफी बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन यह आग नहीं बुझ पायी। आप देख सकते है कि यँहा पे काफी Fire Extinguisher भी नजर आ रही है। इसके इस्तेमाल करने के बाद भी आग पे काबू नहीं पाई गई।

यात्रियों को सुरक्षित पहुँचाया गया देहरादून

02017 नई दिल्ली - देहरादून एक्सप्रेस में C5 कोच में आग लगने से यात्रियों में काफी हड़कम्प मच गयी थी लेकिन सभी यात्रियों को सुरक्षित कोच से बाहर निकला गया है और उसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित देहरादून पहुँचाया गया।

काफी कोशिश करने के बाद भी कोच जल गयी

काफी कोशिश करने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया जिसके कारण कोच पूरी से जल गई। देखिये तस्वीरे




रेलवे से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए फॉलो करना न भूलें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.