अगर आप भी होली में जाना चाहते है अपने घर और आपको ट्रेन की टिकट नहीं मिल पा रही है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि रेलवे ने कई रूटों पर होली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Holi Festival Special Train) चलाने का ऐलान किया है।
जैसा कि आप सब को पता होगा रेलवे त्योहारों के समय फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Festival Special Train) चलाती है। उसी तरह इस बार भी होली के मौके पर रेलवे फिर से होली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। ये स्पेशल ट्रेन (Special Train) कई रूटों पर चलाई जाएगी, इन ट्रेन के चलने से लोग सुरक्षित और सुविधाजनक अपने घर जा सकेंगे।
● राँची रेल डिवीज़न (Ranchi Rail Division) से जल्द शुरू होगी 12 जोड़ी ट्रेन, जल्दी से देखे पूरी ट्रेनों की लिस्ट15 रूटों पर चलेगी होली स्पेशल ट्रेन
कुल 15 रूटों पर होली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, रेलवे (Holi Festival Special Train) चलाएगी। आइये जानते है कौन - कौन सी रूटों पर होली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेगी।
1. बठिंडा - वाराणसी
2. निजामुद्दीन - लखनऊ
3. निजामुद्दीन - पुणे
4. निजामुद्दीन - तिरुवनंतपुरम
5. निजामुद्दीन - हुजूर साहिब नांदेड
6. आनन्द विहार - वाराणसी
7. आनन्द विहार - जोगबनी
8. आनन्द विहार - लखनऊ
9. आनन्द विहार - गया
10. आनन्द विहार - पटना
11. नंगलडैम - लखनऊ
12. चंडीगढ़ - गोरखपुर
13. नई दिल्ली - बरौनी
14. नई दिल्ली - माता वैष्णोदेवी कटरा
15. माता वैष्णोदेवी कटरा - वाराणसी
इन 15 रूटों पर होली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है। अगर आप भी इन रूट पर यात्रा करने वाले है और आपको टिकट नहीं मिल रही है तो इस होली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन से अपनी यात्रा करें।
यह भी पढ़ें -
● क्या RPF को ट्रेन में टिकट चेक करने का अधिकार होता है या नहीं? जानिए