राँची रेल डिवीजन बना देश का नम्बर वन रेल डिवीजन , किया गया सम्मानित. जानिए क्यों किया गया सम्मानित

राँची रेल डिवीजन को एक बहुत बड़ी उपलब्धि मिली है. राँची रेल डिवीजन (Ranchi Rail Division) ने समयबद्ध मामलों में पूरे देश में नम्बर 1 पे आया है. यह उपलब्धि पाकर राँची रेल डिवीजन का पूरे देश में नाम रौशन हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार 99.37 % राँची रेल डिवीजन को मिली है समयबद्ध मामले में. राँची रेल डिवीजन को और भी श्रेणी में अवॉर्ड (Award) मिले है.

5 श्रेणी में किया गया पुरष्कृत

दक्षिण - पूर्व रेल जोन में राँची रेल डिवीजन ट्रेनों के परिचालन और सुरक्षा देने में पहले भी नम्बर 1 पे रहा है. दक्षिण पूर्व रेल मुख्यालय की ओर से राँची रेल डिवीजन को 5 फरवरी को कोलकाता स्थित गार्डेनरिच मुख्यालय में आयोजित 65 वें रेलवे वीक समारोह में 5 श्रेणी में पुरष्कृत किया गया.

ये है 5 श्रेणी के नाम जिनमें राँची रेल डिवीजन को सम्मानित किया गया.

बेस्ट सिक्यूरिटी शील्ड , पंक्चुअलिटी शील्ड , बेस्ट केप्स स्टेशन शील्ड , आउटस्टैंडिंग रिकवरी शील्ड और कोचिंग डिपो शील्ड , इन 5 श्रेणी में राँची रेल डिवीजन को सम्मानित किया गया.

प्रयागराज जंक्शन का सबसे खराब प्रदर्शन

वंही आद्रा रेल डिवीजन दूसरे नम्बर पर 99.35 % मिला है और पलक्कड़ डिवीजन को 99.07 % मिला है. वंही सबसे खराब प्रदर्शन प्रयागराज जंक्शन (Prayagraj Junction) का रहा है जिसे 61.63% मिला.


यह भी पढ़ें -


रेलवे से जुड़ी रोचक जानकारी के लिए क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.