राँची रेल डिवीजन को एक बहुत बड़ी उपलब्धि मिली है. राँची रेल डिवीजन (Ranchi Rail Division) ने समयबद्ध मामलों में पूरे देश में नम्बर 1 पे आया है. यह उपलब्धि पाकर राँची रेल डिवीजन का पूरे देश में नाम रौशन हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार 99.37 % राँची रेल डिवीजन को मिली है समयबद्ध मामले में. राँची रेल डिवीजन को और भी श्रेणी में अवॉर्ड (Award) मिले है.
5 श्रेणी में किया गया पुरष्कृत
दक्षिण - पूर्व रेल जोन में राँची रेल डिवीजन ट्रेनों के परिचालन और सुरक्षा देने में पहले भी नम्बर 1 पे रहा है. दक्षिण पूर्व रेल मुख्यालय की ओर से राँची रेल डिवीजन को 5 फरवरी को कोलकाता स्थित गार्डेनरिच मुख्यालय में आयोजित 65 वें रेलवे वीक समारोह में 5 श्रेणी में पुरष्कृत किया गया.
ये है 5 श्रेणी के नाम जिनमें राँची रेल डिवीजन को सम्मानित किया गया.
बेस्ट सिक्यूरिटी शील्ड , पंक्चुअलिटी शील्ड , बेस्ट केप्स स्टेशन शील्ड , आउटस्टैंडिंग रिकवरी शील्ड और कोचिंग डिपो शील्ड , इन 5 श्रेणी में राँची रेल डिवीजन को सम्मानित किया गया.
प्रयागराज जंक्शन का सबसे खराब प्रदर्शन
वंही आद्रा रेल डिवीजन दूसरे नम्बर पर 99.35 % मिला है और पलक्कड़ डिवीजन को 99.07 % मिला है. वंही सबसे खराब प्रदर्शन प्रयागराज जंक्शन (Prayagraj Junction) का रहा है जिसे 61.63% मिला.