कम बजट में करें धार्मिक स्थल की यात्रा , IRCTC दे रहा है सुनहरा मौका 'श्री रामायण यात्रा' का (IRCTC Shri Ramayan Yatra 2021)

अगर आप भी अयोध्या के साथ - साथ धार्मिक स्थल की यात्रा करना चाहते है तो IRCTC के तरफ से आपके लिए सुनहरा मौका है। जैसा की आप सब को पता होगा IRCTC हॉलीडे पैकेज (Holiday Package) निकालता रहा है , इसी तरह IRCTC ने रामायण यात्रा 2021 का पैकेज़ निकाला है। इसमें अयोध्या के साथ - साथ कई धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकेंगे।

रामायण यात्रा 2021 के पैकेज़ में इन जगहों का यात्रा कर सकेंगे

जैसा की आप सब जान गए होंगे इस पैकेज़ का ही नाम है रामायण यात्रा , तो इस पैकेज़ में भगवान राम से  जुड़ी खास जगहों का यात्रा कराया जायेगा जैसे अयोध्या (Ayodhya) , प्रयागराज (Prayagraj) , नंदीग्राम (Nandigram) , श्रृंगवेरपुर (Shringverpur) और चित्रकूट (Chitrakoot) शामिल है।

● भारतीय रेलवे ने किया ऐलान - 5 फरवरी से इन ट्रेनों परिचालन फिर शुरू (Indian Railway)

यात्रा कंहा से शुरू करें

अगर आप इस IRCTC के पैकेज़ के द्वारा यात्रा करना चाहते है तो आप झाँसी , इंदौर , विदिशा , उज्जैन , शुजालपुर , सिहोर , देवास , सन्त हिरदाराम नगर और बीना , आप इन जगहों में से कंही से भी यात्रा शुरू कर सकते है। यह खासकर मध्य प्रदेश और उसके आस पास इलाके वालों के लिए अच्छा मौका है।


यात्रा कब से शुरू होगी

IRCTC द्वारा निकाला गया पैकेज रामायण यात्रा 26 फरवरी 2021 (26 February 2021) से शुरू होगी। अगर आप यात्रा करना चाहते है तो टिकट बुक करा सकते है।


कितने का है रामायण यात्रा पैकेज

IRCTC ने बेहद कम बजट में रामायण यात्रा पैकेज तैयार किया है। यह पैकेज कुल 6,930 रुपये का है। इसमें कई जगह ट्रेन के माध्यम से ले जाया जायेगा। इस पैकेज में आपको रहने , घूमने और खाने - पीने की अलग से बुकिंग करने की जरूरत नहीं है। आपको बस एक बार ही पैसे देने है। इसके अलावे सभी व्यवस्था IRCTC के द्वारा ही कराई जाएगी।

अगर आपके साथ 5 साल से अधिक उम्र के बच्चे है तो आपको इसके पुरे पैसे देने होंगे।

● बजट 2021 (Budget 2021) में रेलवे और मेट्रो को कितने पैसे मिले और क्या ऐलान किया गया. जानिए (Indian Railway)

ट्रिप (Trip) कितने दिन की है

रामायण यात्रा 2021 के पैकेज़ की ट्रिप 6 दिन और 5 रात की होगी।


बुकिंग कैसे करें

रामायण यात्रा पैकेज की बुकिंग के लिए आप IRCTC के वेबसाइट पर जा कर बुक कर सकते है। अगर आप इस पैकेज़ की सुविधा के अलावे एक्स्ट्रा (Extra) सुविधा लेते है तो आपको इसका अलग से पैसे देने पड़ेंगे।


रेलवे से जुड़ी तरह की जानकारी के लोए फॉलो करें।

यह भी पढ़े -

● स्टेशन मास्टर को कैसे पता चलता है कि कौन सी ट्रेन स्टेशन पर आ रही है? जाने

● कंटेनर वैगन पर लिखे नाम का क्या मतलब होता है और यह क्यों लिखा होता है? जानिए

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.