IRCTC के तरफ से एक और सुविधा शुरू , अब बस टिकट की बुकिंग भी ऑनलाइन (Indian Railway)

IRCTC (Indian Railway Catering & Tourism Corporation) के वेबसाइट या एप्प से अब तक सिर्फ ट्रेन और फ्लाइट ही बुक होती थी , लेकिन अब आप बस की टिकटें भी बुक कर सकेंगे IRCTC के वेबसाइट से। IRCTC ने यह सुविधा 29 जनवरी से शुरू कर दी है। अब आप बस टिकट की बुकिंग भी ऑनलाइन कर सकते है IRCTC के वेबसाइट से।

● बजट 2021 (Budget 2021) में रेलवे और मेट्रो को कितने पैसे मिले और क्या ऐलान किया गया. जानिए (Indian Railway)

किस वेबसाइट से होगी बुकिंग

IRCTC के द्वारा शुरू की गयी ऑनलाइन बस बुकिंग सेवा का लाभ उठाने के लिए आप इस https://www.bus.irctc.co.in/home वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बस की टिकट बुक कर सकते है।

बुकिंग के दौरान ये सुविधाएं मिलेंगी

IRCTC के वेबसाइट से बस टिकट की बुकिंग के दौरान आपको कुछ और सुविधाएं मिलेंगी जैसे -
• यँहा आप अपने पसन्द के हिसाब से सीट का चयन कर सकते है।
• IRCTC के द्वारा संचालित यह सर्विस 22 राज्यों के साथ 3 केंद्रशासित प्रदेशों में उपलब्ध होगी।
• इस सुविधा के लिए IRCTC ने 50,000 से ज्यादा  सड़क परिवहन और प्राइवेट बस ऑपरेटरों के साथ साझेदारी की है।
• बुकिंग करते समय पिक अप और ड्राप पॉइंट्स भी सेट कर पाएंगे।
• बुकिंग करने के दौरान आप रिव्यु , रेटिंग्स और बस की तस्वीर भी देख पाएंगे।

● भारत की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन फिर से चलने के लिए तैयार , जानिए कब से चलेगी

मार्च से एप्प के जरिये बुक कर पाएंगे टिकट

अगर आप IRCTC (Indian Railway Catering & Tourism Corporation) के द्वारा ऑनलाइन बस की टिकट बुक करना चाहते है तो अभी आप सिर्फ IRCTC के वेबसाइट से ही बुक कर सकते है।
IRCTC इस सर्विस का इंट्रीगेशन मार्च के पहले हफ्ते तक पूरा कर लेगा। इसके बाद आप अपने मोबाईल से एप्प के जरिये भी बस के टिकट बुक कर सकते है।

रेलवे से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए फॉलो करें।

यह भी पढ़े -

● स्टेशन मास्टर को कैसे पता चलता है कि कौन सी ट्रेन स्टेशन पर आ रही है? जाने

● क्या कोई ट्रेन अपने निर्धारित समय से पहले प्लेटफॉर्म पर आ सकती है? Indian Railway

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.