नई दिल्ली से वाराणसी (New Delhi To Varanasi) के बीच चलने वाली वन्दे भारत कुछ दिनों के लिए तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) के रूप में चलेगी. मतलब वन्दे भारत की रैक के जगह तेजस एक्सप्रेस की रैक के साथ चलेगी. आखिर क्यों नई दिल्ली - वाराणसी वन्दे भारत की जगह तेजस एक्सप्रेस चलाया जा रहा है जानिए पूरा सच.
15 फरवरी से 31 मार्च तक चलेगी
नई दिल्ली - वाराणसी वन्दे भारत एक्सप्रेस की जगह तेजस एक्सप्रेस 15 फरवरी से 31 मार्च तक चलेगी। 1 अप्रैल से पुनः वन्दे भारत चलना शुरू हो जायेगी. 2019 में पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वन्दे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलना शुरू हुई थी.
● 3rd AC केे यात्री अब सफर करेंगे 3rd AC के नई लग्जरी कोच में (Indian Railway)इस वजह से चलेगी वन्दे भारत की जगह तेजस एक्सप्रेस
जैसा की आप सब को पता होगा जिस तरह इंसान को को समय - समय पर मरम्मत की जरूरत पड़ती है उसी तरह हर मशीन को समय - समय पर मरम्मत की जरूरत पड़ती है. अगर समय - समय मशीनों की मरम्मत न की जाये तो कभी भी कुछ भी हो सकता है.
उसी तरह समय - समय पर ट्रेनों को भी मरम्मत (Maintenance) की जरूरत होती है. नई दिल्ली - वाराणसी वन्दे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत 2 फरवरी 2019 से शुरू हुई थी. तब से लेकर लॉकडाउन के पहले तक लगातार यह ट्रेन चलती रही. लॉकडाउन के बाद फिर से इसे 12 सितम्बर से शुरू कर दिया गया. जब से यह शुरू हुई तब से लेकर आज तक इसे मरम्मत (Maintenance) के लिए नहीं भेजा गया. इसलिए इनके कोच को इंटरमीडिएट ओवर होलिंग (Intermediate Over Hauling) के लिये कारखानों में भेजने के लिए शेड्यूल तैयार किया गया है. इसलिए 15 फरवरी से 31 मार्च तक वन्दे भारत नहीं चलेगी.
● IRCTC के तरफ से एक और सुविधा शुरू , अब बस टिकट की बुकिंग भी ऑनलाइन (Indian Railway)नियम के अनुसार किया गया कार्य
जिस तरह भारतीय रेलवे में हर चीज़ का एक नियम बना हुआ है उसी तरह ट्रेनों के मरम्मत (Maintenance) का भी एक नियम बना हुआ है. नियम के अनुसार किसी भी ट्रेन के रैक को 18 महीने या 6 लाख किलोमीटर (18 Month / 6 Lakh KM) चलने के बाद ओवर होलिंग (Over Hauling) के लिए भेजना जरुरी होता है. इसलिए नई दिल्ली - वाराणसी वन्दे भारत एक्सप्रेस की रैक की जगह तेजस एक्सप्रेस की रैक लगायी जायेगी.
वन्दे भारत के मरम्मत (Maintenance) का कार्य 15 फरवरी से 31 मार्च तक होगी जो लखनऊ स्थित चारबाग वर्कशॉप (Charbagh Workshop) और दिल्ली स्थित शकूरबस्ती मेंटेनेंस शेड (Shakurbasti Maintenance Shed) में भेजा जायेगा.
रेल मंत्रालय का क्या कहना है
वन्दे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की रैक के जगह तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) के रैक चलाने पर रेल मंत्रालय का यह कहना है कि वन्दे भारत के दो ही रैक होने के कारण ऐसी समस्या आ रही है , लेकिन 1 अप्रैल से पुनः वन्दे भारत के रैक के साथ ही चलेगी नई दिल्ली - वाराणसी वन्दे भारत एक्सप्रेस (New Delhi - Varanasi Vande Bharat Express).