जैसा की आप सब को पता होगा भारतीय रेलवे लगातार नई - नई प्रयास कर अपने यात्रियों को अच्छी से अच्छी सुविधाओं देने की प्रयास कर रहा है. वंही अब 3rd AC के यात्रियों को कई सुविधा देने की प्रयास शुरू हो गयी है. क्योंकि अब रेलवे 3rd AC (3 - Tier AC Economy Train Coach) के नए कोच बनाना शुरू कर दी है. जिसमें आपको कई सारी सुविधा मिलने वाली है.
72/78 सीट के जगह 83 सीट
भारतीय रेलवे के नए 3rd AC कोच में कई सुविधा मिलने के साथ इस कोच में 83 सीट मिलेगी. वर्तमान में चल रही 3rd AC के कोच में 72 सीटें रहती है और गरीब रथ एक्सप्रेस में 78 सीटें रहती है. लेकिन इस नए कोच में 83 सीटें मिलेगी.
साथ ही साथ इस नए कोच में हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक स्विच गियर को कोच फ्रेम के नीचे लगाया गया है.
● भारतीय रेलवे का बहुत बड़ा फैसला , राजधानी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस में लगाये जायेंगे तेजस एक्सप्रेस के कोच , जानिए सच्चाईकी गयी है खास चेंजिंग
इस नई 3rd AC के कोच में कई खास चेंजिंग की गयी है. जैसा की आप फ़ोटो में देख सकते है इस नए कोच में बर्थ के डिजाईन , कलर सभी चेंज किया गया है. मिडिल बर्थ और अपर बर्थ पर चढ़ने के लिए सीढ़ियों का डिजाईन में भी बदलाव किये गए है। साथ ही साथ में रात के लिए कम रौशनी वाली LED लाइट और रनिंग लाइट भी दी गयी है. जगह - जगह पे मोबाईल चार्जिंग पॉइंट और बोतल होल्डर की सुविधा भी दी गयी है.
इस कोच में यात्रियों को आने वाले स्टेशन समेत कई अहम जानकारी के लिए पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (Passenger Information Display) की सुविधा दी गयी है. इन कोच में आग से निपटने के लिए फायर सेफ्टी सिस्टम भी लगाया गया है.
हर बर्थ वाले ले सकेंगे AC का मजा
इस नए 3rd AC वाले कोच में हर बर्थ के लिए AC वेंट दिया गया है. जिससे हर बर्थ वाले सफर के दौरान AC के मजे ले सकेंगे. वर्त्तमान में चल रही AC कोच ट्रेन में ऐर्फ ऊपर की तरफ AC वेन्ट होता है.
● राँची रेल डिवीजन बना देश का नम्बर वन रेल डिवीजन , किया गया सम्मानित. जानिए क्यों किया गया सम्मानित
3rd AC (3 - Tier AC Economy Train Coach) के नए चमचमाता आधुनिक सुविधाओं से लैस कोच RCF कपूरथला (Rail Coach Factory Kapurthala) में तैयार किया जा रहा है.
रेल मंत्रालय के मुताबिक RCF में अगले 1 साल में 248 कोच तैयार किया जायेगा.
रेलवेसे जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए फॉलो करना न भूलें.
यह भी पढ़े -