ट्रेन का सफर क्यों हुआ महँगा , जानिए रेलवे ने क्या वजह बताई है किराये बढ़ाने पर.

ट्रेन से सफर करना हुआ महंगा. लॉकडाउन के बाद लोगों की माँग और जरूरत को देखते हुए लोकल ट्रेन भी चलाई गई लेकिन किराया बढ़ा दिया. रेलवे के तरफ से क्या कहा गया किराया बढ़ाने पर , जानिए.

जैसा की आप सब को पता होगा भारतीय रेलवे (Indian Railway)  लगातार लॉकडाउन के बाद स्पेशल ट्रेन (Special Train) का परिचालन शुरू कर रही है. वंही अब रेलवे ने यात्रियों की माँग और जरूरत को लेकर अब कम दूरी की ट्रेन और लोकल ट्रेन (Local Train) का भी परिचालन फिर से शुरू कर रही है. लेकिन कम दुरी वाले ट्रेन शुरू करने के साथ इसके किराये भी बढ़ाये गए है. किराया आखिर क्यों बढ़ाया गया रेलवे ने क्या कहा , जानिए.

● अगर चलती ट्रेन से लोकोमोटिव खुल कर अलग हो जाये तो क्या होगा। जानें (Indian Railway)

रेलवे ने कहा

कम दूरी के ट्रेनों का किराया बढ़ाने पर रेलवे ने कहा की अनावश्यक यात्राओं में कमी लाने के लक्ष्य से किराये में मामूली वृद्धि की गयी है.

मतलब रेलवे का कहना है कि वे अनावश्यक यात्रा जो बिना मतलब का यात्रा करते है उनको कम करने के लिये ट्रेनों के किराए बढ़ाये गए है. ट्रेनों के किराए बढ़ने से लोग अनावश्यक यात्रा करने से बचेंगे.

वायरस अभी भी है

भारतीये रेलवे का यह भी कहना है कि वायरस (Virus) अभी भी है कुछ राज्यों में स्थिति फिर से बिगड़ रही है. कई राज्यों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है और उन्हें यात्रा के हतोत्साहित किया जा रहा है. ट्रेनों के किराए में मामूली वृद्धि को ट्रेनों में भीड़ होने से और वायरस को फैलने से रोकने के प्रयास के रूप में देखना चाहिए.

● मेट्रो रेल किसके अधीन (Under) है भारतीय रेलवे की या किसी और की? जाने

 मेट्रो के किराए में किया गया कमी

जंहा भारतीये रेलवे ने किराये में इजाफा किया है वंही तमिलनाडु (Tamilanadu) के मुख्यमंत्री प्लानीस्वामी ने चेन्नई मेट्रो रेल (Chennai Metro Rail) के 20 रुपये घटा दिए गए है. मतलब अब अगर जंहा आपको 70 रुपये लगते थे वंहा अब 50 रूपये ही लगेंगे.

तो अब आप जान गए होंगे की रेलवे ने कम दूरी वाले ट्रेनों का किराया क्यों बढ़ाया और रेलवे ने किराये बढ़ाने पर क्या कहा.

आपके हिसाब से रेलवे का यह फैसला कितना सही है कमेंट बॉक्स में कॉमेंट जरूर करें.

● सावधान ! रेलवे के इस नियम को तोड़ने वालों को होगी जेल , देना होगा जुर्माना

रेलवे से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए फॉलो करना न भूलें।

● अप्रैल से सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो जायेगा. क्या ये सच है? जानें (Indian Railway)

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.