ट्रेन की पटरियां और पहिये (Tracks or Wheels) की आयु कितनी होती है? जानें (Indian Railway)

आपके भी मन में कभी यह प्रश्न आया होगा की ट्रेन के पहिए और पटरी (Wheels or Tracks) की आयु (Age) कितनी होती है?

जैसा की आप सब को पता होगा की पूरी पैसेंजर ट्रेन या गुड्स ट्रेन का भार ट्रेन के पहिए और पटरी पर होती है तो ऐसे में उस पटरी और पहिये का लगातार यूज़ होने के कारण उसका भी आयु कम हो जाता है. तो इस ट्रेन की पटरियां और पहिये का आयु कितना होता है जानिए.

जैसा की आप सब को पता होगा हर एक चीज़ का आयु (Age) होता है उसी तरह ट्रेन के पहिए और पटरी (Wheels or Tracks) का भी एक आयु होता है लेकिन यह यूज़ (Use) के हिसाब से इसकी आयु घट बढ़ सकती है.

पहिये और ट्रैक्स का लगातार यूज़ होने के कारण ट्रैक्स और पहिया घिसने लगती है और घिसने के कारण ट्रैक्स और पहिये की आयु कम होती जाती है.

● अप्रैल से सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो जायेगा. क्या ये सच है? जानें (Indian Railway)

लेकिन ट्रेन के ट्रैक्स और पहिये की आयु कई कारणों पर निर्भर करती है जैसे उस ट्रैक्स (Tracks) पर ट्रैफिक और वजन (Traffic or Wait) जितनी अधिक होगी ट्रैक्स उतनी जल्दी घिसेगी। Curve or Gradient (घुमावदार और उतार चढ़ाव वाले) रास्ते होने के कारण पहिये फिसलने (Wheel Slip) की कभी - कभी समस्या होती है जिसके कारण ट्रैक्स जल्दी घिस जाते है।

लेकिन इंटरनेशनल जिंक असोसिएशन (International Zink Association) के मुताबिक एक मानक बनाया गया है जिसमें बताया गया है कि रेल के ट्रैक्स का यूज़ 800 मिलियन टन (800 Million Tons) तक का वजन जाने तक यूज़ (Use) किया जाता है. मतलब ये ट्रैक्स (Tracks) को तब तक यूज़ किया जा सकता है जब तक की इस ट्रैक्स पर 800 मिलियन टन तक का वजन यूज़ न हो. ये 800 मिलियन टन 12 से 15 वर्ष में पूरा हो या 40 से 50 वर्ष में तब तक इसे यूज़ किया जा सकता है और यह देखा भी गया है की यूज़ कम होने पर यह 50 वर्ष (50 Years) तक ही चलते है.

● वन्दे भारत की जगह तेजस एक्सप्रेस क्यों चलानी पड़ रही है? जानिए पूरा सच

वंही पहिये (Wheels) की आयु किलोमीटर (KM) से निकली जाती है. जो 15 लाख से 20 लाख किलोमीटर (15 to 20 Lakh KM) होती है. मतलब पहिये 15 लाख से 20 लाख किलोमीटर चलने के बाद इसे बदला जायेगा. इसका पता लगाने के लिये ट्रेन के पहिए और ट्रैक्स के बीच में गैपिंग (Gapping) को देख कर पता लगायी जाती है. अगर इन पहियों में से किसी भी पहिये और ट्रैक्स के बीच 2.5 mm का गैप (Gap) हो तो इसका मतलब पहिया घिस गया है और इसे बदला पड़ेगा.

तो अब आप समझ गए होंगे की ट्रेन के पहिए और ट्रैक्स की आयु कितनी होती है , लेकिन लगभग 12 वर्ष से 15 वर्ष तक यह पूरी तरह से ठीक रहते है.

● ट्रेन के आने से कितने देर पहले गेट बंद किया जाता है? जानें (Rail Knowledge)

भारतीय रेलवे से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए फॉलो करना न भूलें।

● क्या RPF को ट्रेन में टिकट चेक करने का अधिकार होता है या नहीं? जानिए

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.