Indian Railway : 22 फरवरी से शुरू होने जा रही है 35 स्पेशल ट्रेनें , देखे पूरी ट्रेनों के नाम की लिस्ट

जैसा की आप सब को पता होगा मार्च से ही लॉकडाउन के कारण सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद था लेकिन फिर जैसे ही लॉकडाउन खुली वैसे ही रेलवे ने धीरे - धीरे सभी बंद पड़ी ट्रेनों को यात्रियों के सुविधा के अनुसार परिचालन फिर से शुरू किया गया। वंही भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 16 फरवरी को 35 ट्रेनों (35 Trains) का परिचालन फिर शुरू करने का ऐलान किया है।

इन 35 ट्रेनों का परिचालन 22 फरवरी से (22 February) शुरू हो जायेगा। ये सभी ट्रेन Unreserved Mail/Express Train है।
यँहा 22 फरवरी से शुरू होने वाली सभी ट्रेनों की नाम दी गयी है।

● अप्रैल से सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो जायेगा. क्या ये सच है? जानें (Indian Railway)

04202 Pratapgarh - Varanasi Mail Express Special -- ये ट्रेन Pratapgarh से 16:15 में प्रस्थान करेगी और 21:15 में Varanasi पहुँचेगी।

04201 Varanasi - Pratapgarh Mail Express Special -- ये ट्रेन Varanasi से 06:00 में प्रस्थान करेगी और 09:15 में Pratapgarh पहुँचेगी।

04203 Faizabad - Lucknow Mail Express Special -- ये ट्रेन Faizabad से 05:35 में प्रस्थान करेगी और 09:40 में Lucknow पहुँचेगी।

04204 Lucknow - Faizabad Mail Express Special -- ये ट्रेन Lucknow से 17:00 में प्रस्थान करेगी और 21:25 में Faizabad पहुँचेगी।

04213 Lucknow - Kanpur Central Mail Express Mail Express Special -- ये ट्रेन Lucknow से 07:05 में प्रस्थान करेगी और 09:00 में Kanpur Central पहुँचेगी।

04214 Kanapur Central - Lucknow Mail Express Mail Express Special -- ये ट्रेन Kanapur Central से 18:50 में प्रस्थान करेगी और 21:40 में Varanasi पहुँचेगी।

04503 Umbala - Ludhiyana Mail Express Special -- ये ट्रेन Umbala से 05:40 में प्रस्थान करेगी और 08:10 में Ludhiyana पहुँचेगी।

04504 Ludhiana - Umbala Mail Express Special -- ये ट्रेन Ludhiana से 16:10 में प्रस्थान करेगी और 18:45 में Umbala पहुँचेगी।

04501 Saharanpur - Una Himachal Mail Express Special -- ये ट्रेन Saharanpur से 06:30 में प्रस्थान करेगी और 12:15 में Una Himachal पहुँचेगी।

04502 Una Himachal - Saharanpur Mail Express Special -- ये ट्रेन Una Himachal से 13:30 में प्रस्थान करेगी और 19:10 में Saharanpur पहुँचेगी।

04402 Saharanpur - Delhi Jn Mail Express Special -- ये ट्रेन Saharanpur से 13:15 में प्रस्थान करेगी और 18:30 में Delhi Jn पहुँचेगी।

04401 Delhi Jn - Saharanpur Mail Express Special -- ये ट्रेन Delhi Jn से 07:45 में प्रस्थान करेगी और 13:00 में Saharanpur पहुँचेगी।

04404 Saharanpur - Delhi Jn Mail Express Special -- ये ट्रेन Saharanpur से 4:25 में प्रस्थान करेगी और 08:45 में Delhi Jn पहुँचेगी।

04403 Delhi Jn - Saharanpur Mail Express Special -- ये ट्रेन Delhi Jn से 16:45 में प्रस्थान करेगी और 21:10 में Saharanpur पहुँचेगी।

04405 H Nizamuddin - Kurukshetra Mail Express Special -- ये ट्रेन H Nizamuddin से 18:10 में प्रस्थान करेगी और 22:30 में  Kurukshetra पहुँचेगी।

04406 Kurukshetra - H Nizamuddin Mail Express Special -- ये ट्रेन Kurukshetra से 05:35 में प्रस्थान करेगी और 09:45 में H Nizamuddin पहुँचेगी।

04407 Palwal - Ghaziabad Mail Express Special -- ये ट्रेन Palwal से 06:00 में प्रस्थान करेगी और 08:20 में Ghaziabad पहुँचेगी।

04409 Ghaziabad - Shakurbasti Mail Express Special -- ये ट्रेन Ghaziabad से 09:00 में प्रस्थान करेगी और 10:30 में Shakurbasti पहुँचेगी।

04410 Shakurbasti - Palwal Mail Express Special -- ये ट्रेन Shakurbasti से 14:30 में प्रस्थान करेगी और 16:35 में Palwal पहुँचेगी।

04301 Moradabad - Saharanpur Mail Express Special -- ये ट्रेन Moradabad से 18:30 में प्रस्थान करेगी और 23:50 में Saharanpur पहुँचेगी।

04302 Saharanpur - Moradabad Mail Express Special -- ये ट्रेन Saharanpur से 04:25 में प्रस्थान करेगी और 09:20 में Moradabad पहुँचेगी।

04303 Bareli - Delhi Jn Mail Express Special -- ये ट्रेन Bareli से 17:15 में प्रस्थान करेगी और 03:25 में Delhi Jn पहुँचेगी।

04304 Delhi Jn  - Bareli Mail Express Special -- ये ट्रेन Delhi Jn से 23:50 में प्रस्थान करेगी और 9:40 में Bareli पहुँचेगी।

04305 Balamu Jn - Shahjahanpur Mail Express Special -- ये ट्रेन Balamu Jn से 18:25 में प्रस्थान करेगी और 21:55 में Shahjahanpur पहुँचेगी।

04306 Shahjahanpur - Balamu Jn Mail Express Special -- ये ट्रेन Shahjahanpur से 06:35 में प्रस्थान करेगी और 10:10 में Balamu Jn पहुँचेगी।

04601 Pathankot - Joginder Nagar Mail Express Special -- ये ट्रेन Pathankot से 10:10 में प्रस्थान करेगी और 19:55 में Joginder Nagar पहुँचेगी।

04602 Joginder Nagar - Pathankot Mail Express Special -- ये ट्रेन Joginder Nagar से 07:05 में प्रस्थान करेगी और 17:05 में Pathankot पहुँचेगी।

04603 Bhatinda Jn - Firozpur Cant Mail Express Special -- ये ट्रेन Bhatinda Jn से 06:40 में प्रस्थान करेगी और 08:50 में Firozpur Cant पहुँचेगी।

04604 Firozpur Cant - Bhatinda Jn Mail Express Special -- ये ट्रेन Firozpur Cant से 17:40 में प्रस्थान करेगी और 19:55 में Bhatinda पहुँचेगी।

04611 Amritsar - Pathankot Mail Express Special -- ये ट्रेन Amritsar से 06:45 में प्रस्थान करेगी और 09:55 में Pathankot पहुँचेगी।

04612 Pathankot - Amritsar Mail Express Special -- ये ट्रेन Pathankot से 17:30 में प्रस्थान करेगी और 20:30 में Amritsar पहुँचेगी।

04613 Banihal - Baramula Mail Express Special -- ये ट्रेन Banihal से 11:25 में प्रस्थान करेगी और 15:00 में Baramula पहुँचेगी।

04614 Baramula - Banihal Mail Express Special -- ये ट्रेन Baramula से 09:10 में प्रस्थान करेगी और 12:20 में Banihal पहुँचेगी।

04615 Pathankot - Udhampur Mail Express Special -- ये ट्रेन Pathankot से 04:40 में प्रस्थान करेगी और 09:15 में Udhampur पहुँचेगी।

04616 Udhampur - Pathankot Mail Express Special -- ये ट्रेन Udhampur से 15:55 में प्रस्थान करेगी और 20:05 में Pathankot पहुँचेगी।

इन 35 ट्रेनों का परिचालन 22 फरवरी से शुरू होगा।
रेलवे से जुड़ी हर तरह की खबर के लिए फॉलो करें।

यह भी पढ़ें -

● वन्दे भारत की जगह तेजस एक्सप्रेस क्यों चलानी पड़ रही है? जानिए पूरा सच

● 3rd AC केे यात्री अब सफर करेंगे 3rd AC के नई लग्जरी कोच में (Indian Railway)

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.