जब भी आप ट्रेन में सफर करते होंगे और आपने अगर टैंक वैगन (Tank Wagon) देखा होगा तो आपने देखा होगा की टैंक वैगन और लोकोमोटिव के बीच में एक एक्स्ट्रा वैगन (Extra Wagon) लगाया जाता है। यह देखकर आपके भी मन यह प्रश्न प्रश्न आया होगा की इन दोनों के बीच में एक्स्ट्रा वैगन क्यों लगा होता है।
तो आइए जानते है यह क्यों लगाया जाता है.
जैसा की आप सब को पता होगा इंडियन रेलवे (Indian Railway) में हर चीज़ के पीछे कुछ न कुछ कारण जरूर होता है उसी तरह टैंक वैगन और लोकोमोटिव के बीच में भी एक्स्ट्रा वैगन (Extra Wagon) लगाया जाता है इसके भी कारण है।
RAC का मतलब क्या होता है, इसका फूल फॉर्म क्या होता है?जानें (Indian Railway
टैंक वैगन यूज़ क्यों किया जाता है (Why Tank Wagons are used)
लोकोमोटिव और टैंक वैगन के बीच में एक्स्ट्रा वैगन क्यों लगाया जाता है यह जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की इस टैंक वैगन (Tank Wagon) को किस चीज़ के लिए यूज़ किया जाता है। आप में से बहुत से लोगों को पता भी होगा की टैंक वैगन का यूज़ क्यों किया जाता है। टैंक वैगन का यूज़ पेट्रोल, डीजल और किरोसिन को एक स्थान से दूसरे स्थान में पँहुचाने के लिए किया जाता है।
एक्स्ट्रा वैगन का यूज़ क्यों (Why use Extra Wagon)
जैसा की आप सब को पता होगा पैट्रोल, डीजल और किरोसिन जैसे काफी ज्वलनशील पदार्थ होते है। जिसमें आग काफी आसानी से लग सकती है। इसी बात को ध्यान में रख कर टैंक वैगन और लोकोमोटिव (Tank Wagon or Locomotive) के बीच में एक एक्स्ट्रा वैगन लगाया जाता है जिससे लोकोमोटिव और टैंक वैगन के बीच दुरी बनी रहे।
उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है? जानियेएक्स्ट्रा वैगन लगाने की शुरुआत कब हुई (When did the Extra wagon Start)
टैंक वैगन और लोकमोटिव के बीच एक्स्ट्रा वैगन लगाने की शुरुआत तब से हुई जब स्ट्रीम लोकोमोटिव (Streem Locomotive) से ट्रेने चलती थी। स्ट्रीम लोकोमोटिव को चलाने के लिए कोयले का यूज़ किया जाता था। ट्रेन के चलते समय अगर कोयले के एक भी कण उस टैंक वैगन में चला जाता तो काफी बड़ा हादसा हो सकता था। इसलिए टैंक वैगन और लोकोमोटिव के बीच दुरी बनाने के लिए एक्स्ट्रा वैगन लगाया जाने लगा। जिसे डमी वैगन (Dummy Wagon) कहा जाता है।
डमी वैगन का यूज़ आज भी क्यों किया जाता है (Why Dummy Wagons are still used today)
ऊपर पढ़ने के बाद आपके भी मन में यह प्रश्न आ रहा होगा की पहले कोयले का यूज़ किया जाता था जिससे चिंगारी निकलती थी और वो चिंगारी टैंक वैगन में जा सकती थी लेकिन अब तो इलेक्ट्रिक और डीजल लोकोमोटिव (Electric or Diesel Locomotive) को चलाया जाता है तो अब क्यों एक्स्ट्रा वैगन लगाया जाता है। अगर आपने कभी देखा होगा तो आपको पता होगा की इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव में लगे पेंटोग्राफ (Pantograph) के चलने से चिंगारी निकलती है और चिंगारी, टैंक वैगन तक न पहुँचे इसलिए एक्स्ट्रा वैगन/डमी वैगन (Dummy Wagon) लगाया जाता है।
होली के शुभ अवसर पर इंडियन रेलवे चलाएगी होली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Holi Festival Special Train)डीजल लोकोमोटिव भी जब चलती है तो ऊपर की तरफ से कभी - कभी आग निकलती है और यह आग टैंक वैगन (Tank Wagon) तक न पहुँचे इसलिए एक्स्ट्रा वैगन (Extra/Dummy Wagon) का यूज़ आज भी किया जाता है।
तो अब आप जान गए होंगे की टैंक वैगन और लोकोमोटिव के बीच में डमी वैगन क्यों लगाया जाता है?
इस तरह की जानकारी के लिए फॉलो करना न भूलें।