जैसा की आप सब को पता भारतीय रेलवे (Indian Railway) के तरफ से पहले भी यह सुविधा थी की किसी भी तरह की सहायता के लिए इस नम्बर पे कॉल करें। लेकिन पहले हर कारणों के लिए अलग - अलग नम्बर था। लेकिन अब रेलवे ने सभी तरह की सहायता के लिये एक ही नम्बर लॉन्च कर दी है और साथ ही साथ इसके एप्प और वेबसाइट (App or Website) भी है जिससे आप रेलवे से जुड़ी सहायता ले सकते है।
रेलवे के तरफ से लॉन्च किया गया नम्बर, एप्प और वेबसाइट
अगर आपको भी कभी रेलवे से जुड़ी सहायता लेनी है तो आप 139 नं. पे कॉल करके आप रेलवे से सम्पर्क कर सकते है या फिर आप रेलवे के तरफ से लॉन्च किया गया रेल मदद एप्प और रेल मदद वेबसाइट (Rail Madad App or Rail Madad Website) के द्वारा भी रेलवे से सहायता ले सकते है।
किस - किस तरह की सहायता के लिए रेलवे से सम्पर्क कर सकते है
139 नम्बर पे कॉल करके आप किस - किस तरह की सहायता के लिए रेलवे से सम्पर्क कर सकते है जानें।
1. Security
2. Medical Assistant
3. Accident Information
4. Train Complaint
5. Station Complaint
6. Vigilance Information
7. Freight/Parcel Inquiry
8. To Track Your Concern
9. Genral Inquiry
इन 9 तरह की सहायता के लिए रेलवे से सम्पर्क कर सकते है।
सर्दियों के मौसम में ट्रेन के AC नहीं चलने के बाद भी AC का किराया क्यों लिया जाता है? Indian Railway
रेलवे द्वारा लॉन्च किया गया एप्प , वेबसाइट के लिंक
नम्बर - 139
एप्प लिंक - Click Here
वेबसाइट लिंक - Click Here
Rail Madad (All In One Helpline Number)