Indian Railway लम्बी दुरी वाली कुछ ट्रेनों में, रेलवे पेंट्री कार (Pantry Car) क्यों नहीं लगाती. जानिए

अगर आप भी लम्बी दुरी वाली ट्रेनों में सफर करते होंगे जो 24 घण्टे से अधिक लगभग 30 से 35 घण्टे के लिए चलती हो उस ट्रेन (Train) में आपने देखा होगा पेंट्री कार नहीं लगा होता है. लम्बी दुरी वाली ट्रेनों में पेंट्री कार (Pantry Car) क्यों नहीं लगा होता है जानिए.

पेंट्री कार ट्रेनों में क्यों लगाया जाता है.

लम्बी दुरी वाली कुछ ट्रेनों में, रेलवे पेंट्री कार (Indian Railway Pantry Car) क्यों नहीं लगाती ये जानने से पहले आपको यह जानना चाहिए की ट्रेनों में पेंट्री कार क्यों लगायी जाती है.

जैसा की आप सब को पता होगा पेंट्री कार ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए लगाया जाता है जिससे उनको नाश्ता - खाना (Breakfast, Lunch, Dinner) समय के अनुसार मिल सके. पेंट्री कार की जरूरत उन्ही ट्रेनों में होती है जो 24 घण्टे से अधिक अपनी यात्रा लगातार करती हो. वैसे ही ट्रेनों में रेलवे पेंट्री कार लगाती है.

● स्टेशन मास्टर के द्वारा ट्रेन को ग्रीन सिग्नल देने के बाद भी हरी झंडी क्यों दिखाई जाती है? जानिए (Indian Railway)

पेंट्री कार किस तरह की ट्रेनों में जरुरी होती है.

जैसा की आप सब ने ऊपर पढ़ा होगा की पेंट्री कार उन्ही ट्रेनों में जरूरी होती है जो 24 घण्टे से अधिक अपनी यात्रा करती हो। लेकिन राजधानी जैसे कुछ प्रीमियम ट्रेन (Premium Train) जो 24 घण्टे से कम में ही अपनी यात्रा पूरी करती हो वैसे ट्रेनों में भी पेंट्री कार लगाया जाता है. क्योंकि प्रीमियम ट्रेन होने के कारण रेलवे पैसे के अनुसार यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराती है.


30 से 35 घण्टे चलने वाली कुछ ट्रेनों में पेंट्री कार क्यों नहीं लगायी जाती.

कुछ ट्रेनों में आपने देखा होगा जो 24 घण्टे से अधिक 30 से 35 घण्टे चलने वाली ट्रेनों में पेंट्री कार (Pantry Car) नहीं रेलवे नहीं लगाते है जिसके कई कारण है. आइये जानते है.

24 घण्टे से अधिक चलने वाली ट्रेनों में पेंट्री कार नहीं लगाने का पहला कारण है उस ट्रेन का स्टापेज (Stoppage) अधिक होना, मतलब उस ट्रेन का पहली स्टेशन से अंतिम स्टेशन (Departure Station to Arrival Station) के बीच ट्रेनों का अधिक स्टेशनों पर रुकना. ऐसे ट्रेनों में रेलवे पेंट्री कार नहीं लगाती है. क्योंकि अधिक स्टापेज (Stoppage) होने के कारण यात्रियों को खाने पीने की चीज़ें आराम से मिल जाती है.


24 घण्टे से अधिक चलने वाली ट्रेनों में पेंट्री कार (Pantry Car)नहीं लगाने का दूसरा कारण है यात्रियों का अधिक दुरी तक यात्रा न करना. मतलब ट्रेन तो 24 घण्टे से अधिक चल रही हो लेकिन यात्री उतनी दुरी तक यात्रा नहीं करते हो. ऐसी ट्रेनों में भी रेलवे (Indian Railway) पेंट्री कार नहीं लगाती है.

तीसरा कारण है ऐसी ट्रेनें जो हफ्ते में एक दिन या दो दिन ही चलती हो ऐसी ट्रेनों में भी रेलवे पेंट्री कार नहीं लगाती है. क्योंकि इस तरह ट्रेनों में पेंट्री कार लगाने पर रेलवे को इनकम (Income) से अधिक पैसे लगाने पड़ते जाते है इसलिए इस तरह की ट्रेनों में भी पेंट्री कार (Pantry Car) नहीं लगायी जाती है.

● ट्रेन की पटरियां और पहिये (Tracks or Wheels) की आयु कितनी होती है? जानें (Indian Railway)

24 घण्टे से अधिक चलने वाली किस तरह ट्रेनों में पेंट्री कार लगाया जाता है.

24 घण्टे से अधिक चलने वाली उन्ही ट्रेनों में पेंट्री कार लगाया जाता है जिसकी स्टापेज (Stoppage) कम हो. मतलब जो कम ही स्टेशनों पे रूकती हो, जिससे यात्रियों को खाने पीने की सामान आसानी से उपलब्ध न हो, वैसे ट्रेनों में पेंट्री कार लगायी जाती है.

अब आप जान गए होंगे की लम्बी दुरी वाली कुछ ट्रेनों में, रेलवे पेंट्री कार (Pantry Car) क्यों नहीं लगाती.

रेलवे से जुड़ी हर तरह की जानकारी के फॉलो करना न भूलें.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.