जैसा की आप सब को पता होगा भारतीये रेलवे (Indian Railway) में ऐसे बहुत से जानकारी है जो बहुत ही रोचक है और इस तरह के जानकारी आप सभी को भी पता होना चाहिए. तो आज आप पैसेंजर ट्रेन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी जानेंगे जो आप सभी जरूर पता होना चाहिए.
पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) किसे कहते है
पैसेंजर ट्रेन से जुड़ी रोचक जानकारी जानने से पहले जानते है पैसेंजर ट्रेन किसे कहते है.आप सब में से बहुत किसी को पता होगा पैसेंजर ट्रेन का मतलब हर छोटी बड़ी स्टेशनों पर रुकते हुए अपने गंत्यव स्थान तक पहुँचना. जो लगभग हर छोटे शहरों से बड़े शहरों के बीच चलती है. पैसेंजर ट्रेन कहलाता है.
● स्टेशन मास्टर के द्वारा ट्रेन को ग्रीन सिग्नल देने के बाद भी हरी झंडी क्यों दिखाई जाती है? जानिए (Indian Railway)
भारतीये रेलवे की एक ऐसी पसेंजर ट्रेनें जो सबसे कम दूरी तय करती है
बरकाकाना से सिधवार के बीच चलने वाली 53375/76 बरकाकाना - सिधवार पैसेंजर ट्रेन (Barkakana - Sidhwar Passenger Train) जो भारतीये रेलवे की सबसे कम दूरी तय करने वाली पैसेंजर ट्रेन है जो मात्र 6 किलोमीटर की दुरी तय करती है. इस ट्रेन की Average Speed 24 Km/h है. ये ट्रेन 11:35 AM में बरकाकाना से चलती है और 11:55 AM में सिधवार पहुँचती है. मतलब इस ट्रेंन को बरकाकाना से सिधवार पहुँचने में मात्र 20 मिनट के समय लगते है.● क्या RPF को ट्रेन में टिकट चेक करने का अधिकार होता है या नहीं? जानिएभारतीये रेलवे की लम्बी रूट की सबसे धीमी गति वाली पैसेंजर ट्रेन
टाटानगर से इतवारी के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 58111/12 टाटानगर - इतवारी पैसेंजर ट्रेन (Taranagar - Itwari Passenger Train) जो लम्बी दुरी की सबसे धीमी गति वाली पैसेंजर ट्रेन है. यह ट्रेन 876 KM की दुरी तय करती है और इस ट्रेन की कुल 98 स्टापेज (Stoppage) है. स्टापेज अधिक होने के कारण इस ट्रेन Average स्पीड 36km/hr है. जिसके कारण इस ट्रेन को टाटानगर से इतवारी पँहुचने में 24 घंटे 5 मिनट का समय लगता है. यह ट्रेन सुबह 6:30 में टाटानगर से निकलती है और अगले दिन सुबह 6:35 AM में इतवारी पहुँचती है.भारतीये रेलवे की सबसे कम दुरी तय करने वाली DEMW ट्रेन
गढ़ी हरसरू जंक्शन से फारुख नगर के बीच चलने वाली ट्रेन नम्बर 74031 गढ़ी हरसरू जंक्शन - फारुख नगर (Garhi Harsaru - Farrukh Nagar DEMU) ट्रेन एक ऐसी DEMU ट्रेन है जो सबसे कम दूरी मात्र 11 KM. तय करती है. इस ट्रेन की Average Speed 26 Km/h है. गढ़ी हरसरू जंक्शन से यह ट्रेन सुबह 6:20 में निकलती है और सुबह ही 6:45 में फारुख नगर पहुँचाती है.● ट्रेन के आने से कितने देर पहले गेट बंद किया जाता है? जानें (Rail Knowledge)भारतीये रेलवे की सबसे कम दूरी तय करने वाली MEMU ट्रेन
जसीडीह जंक्शन से बैद्यनाथ धाम देवघर के बीच चलने वाली ट्रेन नम्बर 63153/54 जसीडीह बैद्यनाथ धाम मेमू ट्रेन (Jasidih - Baidyanathdham MEMU Train) जो सबसे कम दूरी तय करने वाली मेमू ट्रेन है, यह ट्रेन सिर्फ 6 KM की दुरी तय करती है. इस ट्रेन की Average Speed 18 Km/h है. यह ट्रेन जसीडीह जंक्शन से सुबह 8:45 में निकलती है और 9:05 AM में बैद्यनाथधाम देवघर पहुँचती है.यह थी भारतीये रेलवे से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी. इस तरह के रेलवे से जुड़ी फैक्ट्स और जानकारी के लिए फॉलो करना न भूलें क्योंकि यँहा रेलवे से जुड़ी ही जानकारी मिलती है.