चलती ट्रेन में अगर दो यात्रियों के बीच झगड़ा हो जाये तो उनकी सहायता RPF या GRP करेगा (Indian Railway)

चलती ट्रेन में अगर दो यात्रियों के बीच झगड़ा हो जाये तो उनकी सहायता कौन करेगा RPF या GRP यह प्रश्न उन लोगों कर लिए बहुत जरुरी है जो ट्रेन से सफर करते है. क्योंकि अगर कभी उनके साथ भी इस तरह घटना हो तो वह किससे सहायता लेंगे यह जानना आपके लिए बहुत जरुरी है.

तो आइये जानते है अगर दो यात्रियों के बीच झगड़ा हो तो उनकी सहायता कौन करेगा RPF या GRP

RPF और GRP में क्या अंतर है

चलती ट्रेन में अगर दो यात्रियों के बीच झगड़ा हो तो उनकी सहायता RPF करेगा या GRP यह जानने से पहले जानिए RPF और GRP में अंतर क्या होता है. भारतीये रेलवे में 2 तरह के फ़ोर्स होते है पहला RPF जिसका मतलब होता है Railway Protection Force और दूसरा GRP जिसका मतलब होता है Government Railway Police. इन दोनों फाॅर्स का काम एक - दूसरे बिल्कुल अलग है. वंही GRP का सभी बड़े रेलवे स्टेशन में एक थाना होता है और RPF का सिर्फ ड्यूटी रूम होता है.

● किसी भी ट्रेन का लाइव लोकेशन कैसे जानें (Indian Railway Live Location / Live Running Status)

RPF का क्या काम होता है

जैसा की ऊपर आपने पढ़ा RPF का मतलब Railway Protection Force (रेलवे सुरक्षा बल) होता है. इस फ़ोर्स का काम रेल यात्रियों की सुरक्षा के साथ - साथ रेलवे की संपत्तियों की भी रक्षा करना होता है.

GRP का क्या काम होता है

GRP जिसका मतलब होता है Government Railway Police (राजकीय रेल पुलिस) इस फ़ोर्स का काम रेलवे की सम्पत्ति पर कानून और व्यवस्था का पालन करना होता है. यह रेल मंत्रालय और राज्य पुलिस विभाग के संयुक्त नियंत्रण में काम करती है और GRP का स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिला पुलिस या राज्य पुलिस से सम्बंधित होता है.

● अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस (August Kranti Rajdhani Express) जुलाई से चलने के लिए तैयार

दो यात्रियों के बीच झगड़ा होने पर उनकी सहायता कौन करेगा

ऊपर पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे की RPF का क्या काम होता है और GRP का क्या काम होता है. अगर चलती ट्रेन में अगर दो यात्रियों के बीच झगड़ा हो तब RPF या GRP जो भी फोर्स उन यात्रियों के बीच पहले पहुँचेगी उसे करवाई करनी होगी. वैसे रेल परिसर या चलती ट्रेन में किसी यात्रियों को गिरफ्तार करने का अधिकार सिर्फ GRP को होता है RPF को नहीं. इसलिए अगर RPF उन झगड़े कर रहे यात्रियों के पास पहले पहुँचती है तो उन झगड़े कर रहे यात्रियों को पकड़ कर अगले स्टेशन में GRP के हवाले कर देगी.

● क्या RPF को ट्रेन में टिकट चेक करने का अधिकार होता है या नहीं? जानिए

तो अब आप जान गए होंगे की अगर चलती ट्रेन में अगर दो यात्रियों के बीच झगड़ा हो जाये तो उनकी सहायता GRP करेगी या RPF सहायता करेगी.

रेलवे से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए Bell Icon प्रेस करना न भूलें.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.