भारतीये रेलवे (Indian Railway) यात्रियों की मांग और जरूरत देखते हुए सभी ट्रेन परिचालन फिर से शुरू कर रहा है लॉकडाउन के कारण बहुत ट्रेनों को दुबारा बंद करना पड़ा था. रेल यात्रियों की मांग और जरूरत को देखते हुए अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस (August Kranti Rajdhani Express) का संचालन जुलाई से शुरू किया जा रहा है. जो मुम्बई सेंट्रल से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलती है.
कब से चलेगी अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस
रेलवे ने यात्रियों की जरूरत और मांग को देखते हुए मुम्बई सेंट्रल से हजरत निजामुद्दीन (Mumbai To H. Nizamuddin) के बीच चलने वाली अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस का संचालन 3 जुलाई से शुरू किया जा रहा है. यात्रियों की मांग और जरूरत को देखते हुए रेलवे ने अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस चलाने का फैसला लिया है. लॉकडाउन के कारण इसे बंद कर दिया गया था. लेकिन अब संक्रमण कम होने के लॉकडाउन हटा दिया है और ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है.
समय सारिणी
मुम्बई सेंट्रल से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस (August Kranti Rajdhani Express) के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ट्रेन नम्बर 02953 मुम्बई सेंट्रल से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस मुम्बई सेंट्रल से शाम 05:10 में मुम्बई सेंट्रल (Mumbai Central) से खुलेगी और अगले दिन सुबह 09:43 में हजरत निजामुद्दीन (H. Nizamuddin) पहुँचेगी.
ट्रेन नम्बर 02954 हजरत निजामुद्दीन से मुम्बई सेंट्रल के बीच चलने वाली अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस शाम 05:15 में हजरत निजामुद्दीन से चलेगी और अगले दिन सुबह 10:05 में मुम्बई सेंट्रल पहुँचेगी.
पश्चिम रेलवे ने किया अनुरोध
मुम्बई सेंट्रल से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस में सिर्फ कन्फर्म टिकट (Confirm Ticket) वाले ही यात्रा कर सकते है. वंही पश्चिम रेलवे ने अनुरोध किया की यात्री बोर्डिंग और यात्रा के दौरान रेलवे द्वारा बनाये गए सभी मानदंडों का पालन करें.
ट्रेनों का परिचालन लगातार शुरू
लॉकडाउन के कारण बंद की गयी ट्रेनों का भारतीये रेलवे फिर से सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रही है. यात्रियों की माँग और जरूरत को देखते हुए ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रही है. कुछ दिन पहले भी भारतीये रेलवे कई ट्रेनों का परिचालन शुरू की थी और धीरे - धीरे सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा.
अब आप जान गए होंगे मुम्बई सेंट्रल से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस (August Kranti Rajdhani Express) का संचालन कब से किया जा रहा है और साथ ही समय सारिणी भी जान गए होंगे.
● भारतीय रेलवे की पैसेंजर ट्रेन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी (Indian Railway Facts)
रेलवे से जुडी हर तरह की जानकारी के लिए Bell Icon प्रेस करना न भूलें.