किसी भी ट्रेन का लाइव लोकेशन कैसे जानें (Indian Railway Live Location / Live Running Status)

अगर आपको भी नहीं आता है घर बैठे किसी भी ट्रेन का लाइव लोकेशन (Live Location / Live Running Status) देखना, की वह ट्रेन अभी कंहा पहुँची है तो यह पोस्ट आपके लिए है. क्योंकि बहुत सारे लोगों को किसी भी ट्रेन का लाइव लोकेशन देखना नहीं आता है.

तो आइए जानते है किसी भी ट्रेन का लाइव लोकेशन (Indian Train Live Location) कैसे देखें.

घर बैठे या ट्रेन में बैठे किसी भी ट्रेन का लाइव लोकेशन देखना बहुत आसान है. लाइव लोकेशन (Live Location) देखने के लिए बस आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे.

अपने मोबाईल के प्ले स्टोर से Where Is My Train एप्प डाउनलोड करें.

● मुम्बई से पुणे के बीच यात्रा करें अब Vistdom Coach वाली डेक्कन एक्सप्रेस (Deccan Express) में

डाउनलोड करने के बाद इसे Open करने पर आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल कर आएगा.

यँहा पे इस एप्प (App) के बारे में ही दिया गया है और नीचे Language सेलेक्ट करने का ऑप्शन है.

यह एप्प 8 भाषा में उपलब्ध है आप कोई भी भाषा सेलेक्ट कर सकते है.

इसके बाद Submit पर क्लिक करें.

Submit पर क्लिक करते ही ऐसा पेज खुलेगा.

● RAC का मतलब क्या होता है, इसका फूल फॉर्म क्या होता है?जानें (Indian Railway)

यँहा पे आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे

1. SPOT

2. PNR

3. SEATS

1. Spot - इस ऑप्शन में भी 3 ऑप्शन देखने को मिलेंगे. आइये जानते है सभी ऑप्शन के बारे में.

◆ 1st ऑप्शन Find Trains का मिलेगा जिसमें आप कंहा से कंहा तक की ट्रेन (Train) खोज रहे है उस स्टेशन का नाम डाल कर ट्रेन खोज सकते है. साथ ही साथ आप जिस दिन ट्रेन खोज रहे है उस दिन की डेट भी सेलेक्ट कर खोज सकते है.

● मेट्रो रेल किसके अधीन (Under) है भारतीय रेलवे की या किसी और की? जाने

◆ 2nd ऑप्शन है वो जिसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ने आये है मतलब लाइव लोकेशन (Live Location). किसी भी ट्रेन का लाइव लोकेशन आप इस ऑप्शन से देख सकते है. आप जिस भी ट्रेन का लाइव लोकेशन देखना चाहते है उस ट्रेन का नाम या ट्रेन नम्बर (Train Name or Train Number) डाल कर उस ट्रेन का लाइव लोकेशन देख सकते है और ट्रेन जंहा पर भी होगी वँहा पे इस तरह के ट्रेन के Icon बने रहेंगे. जिससे आप जान जायेंगे की ट्रेन अभी कंहा पहुँची है.

◆ 3rd ऑप्शन है लाइव स्टेशन (Live Station) का जिससे आप जान जायेंगे की उस स्टेशन पर कौन सी ट्रेन आने वाली है और कौन सी ट्रेन जाने वाली है. बस आपको यँहा स्टेशन का नाम या स्टेशन का कोड (Station Name or Station Code) डालना होगा. नाम या कोड डालते ही इस स्टेशन पर आने और जाने वाली सभी ट्रेन की लिस्ट देख पाएंगे.

2. PNR - इस ऑप्शन में आप अपने टिकट चेक कर सकते है. अगर आपका टिकट वेटिंग है तो कन्फर्म हुआ या नहीं यँहा से चेक कर सकते है. बस आपके टिकट पर दिए गए PNR नम्बर को यँहा डालना होगा. नम्बर डालने पर आपको पता चल जायेगा की आपका टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं.

● अगर चलती ट्रेन से लोकोमोटिव खुल कर अलग हो जाये तो क्या होगा। जानें (Indian Railway)

3. SEATS - 3rd ऑप्शन सीट का है अगर आपको किसी भी ट्रेन में सीट चेक करनी है तो यँहा से कर सकते है.

तो अब आप जान गए होंगे किसी भी ट्रेन का लाइव लोकेशन (Live Location / Live Running Status) घर बैठे कैसे जानें. साथ ही साथ Where Is My Train एप्प में और कौन कौन से ऑप्शन है उसके बारे में भी जानें. इस एप्प का Use ट्रेन में भी कर सकते है.

इस तरह की जानकारी के लिए Bell Icon प्रेस करना न भूलें और आपके भी रेलवे से जुड़ी कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.