क्या कोई ट्रेन अपने निर्धारित समय से पहले प्लेटफॉर्म पर आ सकती है? Indian Railway

 आप में से बहुत किसी के मन यह प्रश्न आया होगा की कोई ट्रेन (Train) अपने निर्धारित समय से पहले प्लेटफॉर्म (Platform) पर आ सकती है या नहीं।

जैसा की आप सब को पता होगा किसी भी ट्रेन का स्टेशन पर आने और जाने का निर्धारित समय तय रहता है मतलब जितनी भी ट्रेन चलती है उन सभी का प्रस्तावित स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान का समय तय (Time Fix) रहता है। उसी के अनुसार ट्रेने चलती है। लेकिन अगर लोको पायलट ट्रेन के निर्धारित गति से अधिक  स्पीड (Speed) में चलाये तो समय से पहले ट्रेन स्टेशन (Station) पर पहुँच सकती है।

● किसी बड़े रेलवे स्टेशन में Enter करते समय लोको पायलट अपने सिग्नल कैसे पहचानते है? जाने

लेकिन ऐसा नहीं होता है लोको पायलट (Loco Pilot) सिर्फ ट्रेन चलाते है। किसी भी ट्रेन का मुख्य रूप से संचालन स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक कन्ट्रोलर (Traffic Controller) के निर्देशानुसार होता है। कोई भी ट्रेन स्टेशन पर तब तक नहीं आ सकती है जब तक की उसे ग्रीन सिग्नल नहीं मिल जाये। कोई भी ट्रेन जब स्टेशन से निकलती है तो अगले स्टेशन पर पहुँचने का निर्धारित समय तय रहता है , अगर कोई भी ट्रेन अपने निर्धारित से समय से पहले आती है तो उसके लोको पायलट के खिलाफ ओवर स्पीड (Over Speed) की जाँच भी हो सकती है क्योंकि उस लोको पायलट ने ट्रेन को स्पीड चला कर , यात्रियों के जान जोखिम में डाल कर , समय से पहले ट्रेन स्टेशन पर ला दिया है।

इसलिए कोई भी लोको पायलट , ट्रेन स्पीड चला कर अपने निर्धारित समय से पहले स्टेशन पर नहीं आ सकता है।

लेकिन आपने देखा होगा की कभी - कभी ट्रेन अपने निर्धारित समय से पहले ही आकर प्लेटफॉर्म पर लगी रहती है। तो क्या इनके लोको पायलट के खिलाफ ओवर स्पीड की जाँच होती है या नहीं।

● सर्दियों के मौसम में ट्रेन के AC नहीं चलने के बाद भी AC का किराया क्यों लिया जाता है? Indian Railway

प्लेटफॉर्म पर ट्रेन समय से पहले तभी आती है जब उस ट्रेन को जरूरत से अधिक समय दिया गया हो , मतलब एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन 5 मिनट में पंहुचा जा सकता है लेकिन ट्रैफिक की वजह से उस ट्रेन को 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया हो ऐसे में कभी कभी निर्धारित समय से पहले प्लेटफार्म पर आ जाती है तो ऐसे में स्टेशन मास्टर छोड़ देते है और लोको पायलट पर किसी प्रकार की ओवर स्पीड की जाँच नहीं होती है। लेकिन ट्रेन उस स्टेशन से अपने निर्धारित समय पर ही खुलेगी। 

तो अब आप समझ गए होंगे की क्या कोई ट्रेन अपने निर्धारित समय से पहले अगले स्टेशन पर आ सकती है या नहीं।

● भारतीय रेल की एक ऐसी ट्रेन जो एक ही राज्य के अंदर सबसे लंबी दूरी तय करती है।

ट्रेन से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए हमें फॉलो करना न भूलें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।


(##Can a Train Arrive on the Platform before its scheduled time? , Indian Railway , Rail Knowledge , Rail , Gyan , Indian Rail Fact , Indian Train##)

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.