जैसा की आप सब देख रहे होंगे की लॉकडाउन के बाद रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए नई - नई स्पेशल ट्रेन (Special Train) शुरू कर रही है। इसी बीच उत्तर रेलवे ने भी ऐलान करते हुए कहा की 8 और स्पेशल ट्रेन उत्तर रेलवे (Northern Railway) शुरू करने जा रही है और ये ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित (Unreserved) होगा, इस ट्रेन के शुरू होने से उस रूट (Route) पर यात्रा करने वालों को काफी फायदा होगा।
शुरू होने वाली 8 स्पेशल ट्रेन पूरी से अनारक्षित (Unreserved)
उत्तर रेलवे द्वारा शुरू की जा रही 8 स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित ट्रेन (Unreserved Train) है मतलब इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए यात्रियों को रिजेर्वेशन (Reservation) कराने की जरूरत नहीं है।
● क्या RPF को ट्रेन में टिकट चेक करने का अधिकार होता है या नहीं? जानिए
इस रूट (Route) के बीच चलेगी 8 स्पेशल ट्रेन (8 Special Train)
1. काठगोदाम से मुरादाबाद (Kathgodam to Moradabad)2. रामनगर से मुरादाबाद (Ram Nagar to Moradabad)
3. काशीपुर - कासगंज (Kashipur to Kasganj)
4. फिरोजपुर कैंट से लुधियाना (Firozpur to Ludhiana)
5. रेवाड़ी से बठिंडा (Rewari to Bathinda)
6. रेवाड़ी से फाजिल्का (Rewari to Fazilka)
7. श्रीगंगानगर से अम्बला कैंट (Shri Ganganagar to Ambala Cantt.)
8. मुरादाबाद से काशीपुर (Moradabad to Kashipur)● 3rd AC केे यात्री अब सफर करेंगे 3rd AC के नई लग्जरी कोच में (Indian Railway)
53 अनारक्षित ट्रेन का उत्तर रेलवे में परिचालन
इस 8 स्पेशल अनारक्षित ट्रेन शुरू होने से उत्तर रेलवे में कुल 53 अनारक्षित ट्रेन (53 Unreserved Train) हो जायेगी। क्योंकि उत्तर रेलवे (Northern Railway) द्वारा पहले से ही 45 अनारक्षित ट्रेनों का परिचालन शुरू है।
रेलवे से जुडी हर तरह की खबर के लिए फॉलो करना न भूलें।
ये भी पढ़े -
● RAC का मतलब क्या होता है, इसका फूल फॉर्म क्या होता है?जानें (Indian Railway)