MIL RAIL आप में से बहुत कोई ये नाम सुने भी होंगे और बहुत कोई नहीं भी सुने होंगे, तो आइए जानते है Mil Rail क्या होता है, इसका मतलब क्या होता है और यह क्यों यूज़ किया जाता है.
MIL RAIL किसे कहते है
जैसा की आप सबको पता होगा भारतीये रेलवे (Indian Railway) अपने यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पंहुचाने के अलावे ऐसे बहुत से काम करता है जंहा सुरक्षा के साथ - साथ कम समय में अधिक दुरी तय करके देश के किसी भी कोने तक सामान पहुँचाना हो. उसी तरह देश के रक्षक जो अपने देश के बॉर्डर पर खड़े होकर देश की रक्षा करते है जब उन्हें भी युद्ध के समय जो भी सामग्री की आवश्यकता होती है तो उन्हें सड़क परिवहन के माध्यम से नहीं ले जाया जा सकता क्योंकि इन सब में सुरक्षा का काफी ध्यान रखा जाता है. जिसके लिए एक अलग रेल बनाया गया, जिसमें सुरक्षा के साथ - साथ कम समय में अधिक दूरी तय की जा सके, जिसे MIL Rail कहा जाता है.
● क्या RPF को ट्रेन में टिकट चेक करने का अधिकार होता है या नहीं? जानिएMIL RAIL का शुरुआत क्यों किया गया
Mil रेल का मतलब है मिलेट्री रेल (Military Rail) जिसमें सिर्फ मिलेट्री (Military) के ही सामानों को उन तक पंहुचाने में इस्तेमाल (Use) किया जाता है. क्योंकि मिलेट्री के युद्ध के सामान की सुरक्षा अधिक होने के कारण और मिलेट्री के बड़े - बड़े टैंक इत्यादि जो सड़क मार्ग या वायु मार्ग के द्वारा उन तक पँहुचना सम्भव नहीं है इसलिए इस Mil Rail का शुरुआत किया गया. इस रेल के द्वारा देश के कोने - कोने तक मिलेट्री (Military) के सामानों को पहुँचाया जा सकता है.
● 139 नं. पे कॉल करके रेलवे से जुड़ी किस - किस तरह की सहायता ले सकते है. जानें।Mil Rail का कन्ट्रोलर (Controller) कंहा स्थित है
जैसा की आपने ऊपर पढ़ा Mil Rail का सिर्फ मिलेट्री के लिए ही यूज़ किया जाता है इसलिए सिर्फ ट्रैक्स (Tracks) छोड़ कर वैगन, कोच इत्यादि (Wagon, Coach etc) मिलेट्री वालों के ही होते है सिर्फ ट्रैक्स भारतीये रेलवे का होता है. यही नहीं बल्कि उनके सामानों को कैसे ले जाना है किस रूट से लाना है टाइमिंग क्या रखना है ये सारी चीज़े मिलेट्री (Military) वालों के द्वारा ही तय किया जाता है इसमें भारतीये रेलवे का किसी भी तरह हस्तक्षेप नहीं होता है इसलिए Mil Rail का कन्ट्रोलर (Controller) भी रेल भवन में न होकर सेवा भवन में स्थित है. वंही से Mil Rail को कंट्रोल किया जाता है.
अब आप जान गए होंगे की MIL RAIL किसे कहते है, इसकी शुरुआत क्यों की गई. रेलवे से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए फॉलो करना न भूलें, क्योंकि यँहा रेलवे से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलती है.
यह भी पढ़े -
● मेट्रो रेल किसके अधीन (Under) है भारतीय रेलवे की या किसी और की? जाने