जैसा की आप सब देख रहे होंगे लॉकडाउन के कारण कई ट्रेनों को दुबारा बंद करना पड़ा था जिससे यात्रियों को दिक्कते का सामना करना पड़ा. लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद भारतीये रेलवे (Indian Railway) यात्रियों की जरूरत को देखते हुए बंद पड़ी ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर रही है.
28 जून और 1 जुलाई से दो ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है. यात्रियों की माँग और जरूरत को देखते है रेलवे इन ट्रेनों को शुरू कर रही है.
तो आइये जानते है किन दो ट्रेनों का परिचालन शुरू होने वाला है.
28 जून से शुरू होने वाली ट्रेन
अहमदाबाद से नई दिल्ली के बीच चलने वाली अहमदाबाद - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Ahmedabad - New Delhi Rajdhani Express) इस ट्रेन का परिचालन 28 जून से शुरू हो रही है और यह प्रतिदिन चलेगी. इस ट्रेन के शुरू होने से कम समय में ही अहमदाबाद से नई दिल्ली की यात्रा तय कर सकेंगे.
● मुम्बई से पुणे के बीच यात्रा करें अब Vistdom Coach वाली डेक्कन एक्सप्रेस (Deccan Express) में
1 जुलाई से शुरू होने वाली ट्रेन
डॉ अम्बेडकर नगर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा (Dr. Ambedkar Nagar To Shri Mata Vaishno Devi Katra)
इस ट्रेन का परिचालन 1 जुलाई से शुरू हो जायेगी और यह ट्रेन भी प्रतिदिन (Per day) चलेगी. इस ट्रेन के शुरू होने से डॉ अम्बेडकर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच यात्रियों को काफी फायदा होगा क्योंकि अभी डॉ अम्बेडकर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच एक भी ट्रेन नहीं चल रही है.
● जानिए भारतीये रेलवे में MIL RAIL क्या होता है और इसकी शुरुआत क्यों की गयी. Indian Railway
इन दो ट्रेनों का परिचालन 28 जून और 1 जुलाई (28th June or 1 July) से प्रतिदिन के लिए शुरू हो जायेगी. बढ़ते सक्रमण और लॉकडाउन के कारण इन ट्रेनों परिचालन बंद कर दिया गया था. लेकिन संक्रमण अब कम होने के कारण भारतीये रेलवे एक बार फिर सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रही है और धीरे - धीरे सभी बंद पड़ी ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो जायेगी.
तो अब आप जान गए होंगे किन दो ट्रेनों का परिचालन 28 जून और 1 जुलाई से शुरू हो रही है.
रेलवे से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए Bell Icon प्रेस करना न भूलें.
● रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगे Coach Indicator Board कैसे काम करता है जानिए. Indian Railway