भारतीये रेलवे (Indian Railway) के तरफ से यात्रियों के लिए एक और तोहफा बहुत जल्द ही शुरू होने वाली है. अब मुम्बई से पुणे (Mumbai To Pune) के बीच यात्रियों के लिए रेलवे Vistadome Coach वाली ट्रेन चलाएगी. जिसे मुम्बई - पुणे डेक्कन एक्सप्रेस (Mumbai - Pune Deccan Express) के नाम से जाना जायेगा। इस ट्रेन के शुरू होने से मुम्बई से पुणे के बीच या मुम्बई से पुणे (Mumbai To Pune or Pune To Mumbai) के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को एक अलग अनुभव मिलेगा.
जैसा की आप सब देख रहे होंगे भारतीये रेलवे लगातार यात्रियों के लिये ऐसे नए - नए Facility ला रहे है जिससे यात्रियों की यात्रा अत्यधिक सुविधाजनक हो. भारतीये रेलवे ट्रेन की स्पीड बढ़ाने के लिए भी नए - नए प्रयास कर रही है साथ ही साथ वन्दे भारत और तेजस जैसे ट्रेन को भी निर्माण किया जा रहा है.
इसी बीच भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए एक और तोहफा देते हुए मुम्बई से पुणे के बीच Vistadome Coach वाली ट्रेन चलाने जा रही है. इस ट्रेन के चलने से मुम्बई और पुणे के बीच यात्रा करने वाली यात्रियों को एक अलग तरह अनुभव मिलेगा. क्योंकि Vistadome Coach एक अलग तरह का कोच है यह कोच सभी कोचों से अलग है.
● Indian Railway: 48 ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है देखे लिस्ट.कब से चलेगी Vistadome Coach वाली Mumbai To Pune Deccan Express
मुम्बई से पुणे के बीच Vistadome Coach वाली डेक्कन एक्सप्रेस (Deccan Express) का परिचालन 26 जून 2021 से शुरू हो जायेगी. इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को एक अलग तरह का अनुभव मिलने वाला है. मुम्बई से पुणे के रास्ते में पश्चिमी घाटों का Vistadome Coach से एक अलग ही नजारा यात्रियों को मिलने वाला है. क्योंकि इस कोच से मिलने वाला नजारा दूसरे कोचों से नहीं मिलती है.
Vistadome Coach में क्या है खास
जैसे की ऊपर आपने पढ़ा यह कोच दूसरे कोचों से बहुत अलग होता है. इस कोच के सीट्स (Seats) से लेकर खिड़कियां (Windows) तक दूसरे कोच से बहुत अलग है. इसके खिड़कियां दूसरे कोच से काफी बड़े होने के साथ - साथ इस कोच में ऊपर की तरफ भी सीसा लगा हुआ होता है जिससे यात्रियों उत्साह और बढ़ जाती है. इस कोच के सीट्स (Seats) भी अलग डिजाइन का बनाया गया है. जिससे यात्रा आरामदायक हो सके.
● जानिए भारतीये रेलवे में MIL RAIL क्या होता है और इसकी शुरुआत क्यों की गयी. Indian Railwayपहली Vistadome Coach वाली ट्रेन अहमदाबाद से केवड़िया के बीच चली थी. जिसे अहमदाबाद - केवड़िया जनशताब्दी एक्सप्रेस (Ahmedabad to Kevadiya Jan Shatabdi Express) के नाम से जाना जाता है.
तो जब भी आप मुम्बई से पुणे या पुणे से मुम्बई के बीच यात्रा करें तो Vistadome Coach से जरूर करें. क्योंकि इस कोच से यात्रा करने पर एक अलग अनुभव मिलेगा. 26 जून 2021 से इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगी.
रेलवे से जुड़ी हर तरह की जानकारी और अपडेट के लिए Bell Icon प्रेस करना न भूलें.
● भारतीय रेलवे की पैसेंजर ट्रेन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी (Indian Railway Facts)