जैसा की आप सब को पता होगा भारतीये रेलवे (Indian Railway) में कई ट्रेनों का संचालन दुबारा से बंद करना पड़ा था जिसका कारण था बढ़ते संक्रमण. जो अब कम होने लगा है इसी बीच भारतीये रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए फिर से 24 ट्रेनों (24 Trains) का परिचालन शुरू करने जा रही है.
5 जून मतलब आज से पूर्व मध्य रेल 24 पैसेंजर ट्रेनों (24 Passenger Trains) का परिचालन फिर से शुरू हो गयी है. इन ट्रेनों को बढ़ते संक्रमण के कारण बंद कर दिया था जिसका परिचालन फिर से शुरू हो रहा है.
आइये जानते है कौन से वो 24 ट्रेन है जिसका परिचालन 5 जून से शुरू हुई है. देखे लिस्ट
1. 05591/92 दरभंगा - हरनगर डेमू पैसेंजर स्पेशल
2. 05579/80 दरभंगा - झंझारपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल
3. 05230/29 सहरसा - बडहरा कोठी - सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल
4. 05238/37 बडहरा कोठी - बनमंखी - बडहरा कोठी डेमू पैसेंजर स्पेशल
5. 03224/23 फतुहा - राजगीर मेमू पैसेंजर स्पेशल
6. 03368/67 सोनपुर - कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल
7. 03315/16 कटिहार - समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
8. 05247/48 सोनपुर - छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल
9. 03641/42 पंडित दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन - दिलदारनगर - पंडित दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन पैसेंजर स्पेशल
10. 03647/48 दिलदारनगर - तारीघाट पैसेंजर स्पेशल
11. 03356/55 गया - किऊल - गया पैसेंजर स्पेशल
12. 05519/20 वैशाली - सोनपुर - वैशाली पैसेंजर स्पेशल
● रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगे Coach Indicator Board कैसे काम करता है जानिए. Indian Railway
इन 12 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 5 जून से शुरू हो गयी है. इन सभी ट्रेनों का समय सारिणी पहले के अनुसार ही रहेगी उसमें कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों का परिचालन 5 जून से अगले आदेश तक चालू रहेगा.
रेलवे से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए Bell Icon प्रेस करना न भूलें.
● भारतीय रेलवे की पैसेंजर ट्रेन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी (Indian Railway Facts)