Indian Railway News: जैसा की आप सब को पता होगा 26 जनवरी 2021 को किसानों आंदोलन हिंसक हो जाने के कारण राजधानी दिल्ली की यातायात एवं सुरक्षा पूरी तरह ठप हो गयी। जिसके कारण कई जगह लंबे जाम के वजह से लोग अपने गंतव्य तक नहीं पहुँच पाएं और बहुत लोगों की ट्रेने (Train) छूट गयी , वो ट्रेने नहीं पकड़ पाए इसलिए रेलवे ने फैसला लिया की उन यात्रियों को पूरा पैसा वापस (Refund) कर दिया जायेगा।
केवल 9 बजे तक की ट्रेनों के लिए मिलेगा रिफंड
किसान आंदोलन हिंसक हो जाने के कारण दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को भी कई सर्विस बंद करनी पड़ी और सड़कों पर लंबे जाम लगे होने के कारण कई रेल यात्रियों की ट्रेने छूट गयी। लेकिन उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने कहा कि जिस लोगों की ट्रेन आंदोलन के कारण छूट गई है , जो समय से स्टेशन पर नहीं पहुँच पाएं उन लोगों का पूरा पैसा वापस कर दिया जायेगा। लेकिन ये रिफंड (Refund) सिर्फ दिल्ली क्षेत्र के सभी रेलवे स्टेशन में रात 9 बजे (9 PM) तक प्रस्थान करने वाले ट्रेनों का ही किया जायेगा। रेलवे ने कहा जो लोग अपनी ट्रेन नहीं पक्ष पाए है वे रिफंड के लिए अप्लाई कर दें।
● Indian Railway News : रेलवे ने किया ऐलान 1 फरवरी से 1 और नई स्पेशल ट्रेन चलेगी
26 जनवरी के आंदोलन में कई सेवाएं ठप
किसान आंदोलन के कारण कई सेवाएं ठप हो गयी। आंदोलन के कारण कंही दिल्ली के ट्रैफिक पुलिस को कई रास्ते बंद करने , तो कंही दिल्ली मेट्रो की कई सर्विस बंद करने के साथ - साथ कई मेट्रो स्टेशन (Metro Station) भी बंद करने पड़े। यही नहीं दिल्ली और दिल्ली एनसीआर (Delhi Or Delhi NCR) के कई इलाके में इंटरनेट (Internet) सेवाएं भी बंद करनी पड़ी।
● जल्द चलेगी राँची और हटिया रेलवे स्टेशन से ये 10 ट्रेन , जनवरी के अंत तक शुरू हो सकता है परिचालन
तो अगर आपकी ट्रेन दिल्ली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन थी और आपकी ट्रेन छूट गयी , आप ट्रेन नहीं पकड़ पाए तो आप रिफंड के लिए अप्लाई कर दें , लेकिन ध्यान रहे रात 9 बजे तक ही प्रस्थान करने वाली ट्रेनों का ही रिफंड मिलेगा।
यह भी पढ़े -
● लम्बी दुरी के ट्रेनों में लोकोमोटिव क्यों बदला जाता है? जानिए Indian Railway