बहुत जल्द भारत में भी बुलेट ट्रेन (Bullet Train) दौड़ने लगेगी , इसका काम भी बहुत तेजी से हो रहा है और यह भारत की पहली बुलेट ट्रेन होने के साथ ही यह समुद्र के अंदर से भी होकर गुजरेगी , जो भारत में पहली बार होगा की कोई ट्रेन समुद्र के नीचे से गुजरेगी.
समुद्र के अंदर सुरंग से होकर गुजरेगी देश की पहली बुलेट ट्रेन
देश की पहली बुलेट ट्रेन अहमदाबाद से मुम्बई (Ahmedabad to Mumbai) के बीच चलेगी. अहमदाबाद से मुंबई के बीच यह समुद्र के अंदर से भी होकर गुजरेगी , जो भारत में पहली बार होगा. प्री बिडिंग स्टेज (Pre Bidding Stage) में अहमदाबाद - मुंबई हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (Ahmedabad - Mumbai High Speed Rail Corridor) के लिए समुद्र के अंदर सुरंग के निर्माण के लिए 7 कंपनी ने रूचि दिखाई है.
● IRCTC ने किया ऐलान , फरवरी शुरू होगी यात्रियों के लिए यह सर्विस , Indian Railway
21 किलोमीटर लम्बा कॉरिडोर अंडरग्राउंड
बुलेट ट्रेन के लिए 21 किलोमीटर लम्बा कॉरिडोर बनेगा जो महाराष्ट्र में BKC से Kalyan shilphata तक होगा. अधिकारी ने कहा कि इस 21 Km लम्बा कॉरिडोर का लगभग 7Km हिस्सा ठाणे क्रीक के नीचे होगा , इसमें से 1.8 Km समुद्र के तल से नीचे निर्माण किया जाना है और बाकी हिस्से को क्रीक के दोनों ओर मैंग्रोव मार्शलैंड पर बनाया जाना है.
350 Km/hr की रफ्तार से चलेगी बुलेट ट्रेन
अभी सामान्य ट्रेन के द्वारा मुम्बई से अहमदाबाद जाने में लगभग 7 घण्टे लग जाते है वंही बुलेट ट्रेन (Bullet Train) अगर 350 Km/hr की रफ्तार से चलती है तो सर्फ 2 घंटे में ही 508 Km की दुरी तय करेगी.
● Indian Railway News : रेलवे ने किया ऐलान 1 फरवरी से 1 और नई स्पेशल ट्रेन चलेगी
19 फरवरी तक लगेगी बोली
बुलेट ट्रेन के लिये समुद्र के अंदर सुरंग बनाने के लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन (National High Speed Rail Corporation) के मुताबिक 7 भारतीय कंपनी ने हिस्सा लिया है. सुरंग के निर्माण के लिए 19 फरवरी 2021 तक टेंडर जमा किया जा सकता है.
उम्मीद , बजट में हो सकता है बड़ा ऐलान
उम्मीद की जा रही है कि इस साल वित् मंत्री निर्मला सीतारमण बजट में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट (Bullet Train Project) को लेकर कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है. क्योंकि पिछले साल वित् मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा बजट भाषण में घोषणा की थी की अहमदाबाद मुम्बई हाई स्पीड ट्रेन परियोजना को भारतीय रेल द्वारा सक्रिय रूप से शुरू किया जायेगा.
रेलवे से जुड़ी हर तरह की जानकारी और अपडेट पाने के लिए फॉलो करना न भूलें.
यह भी पढ़े -
● क्या कोई ट्रेन अपने निर्धारित समय से पहले प्लेटफॉर्म पर आ सकती है? Indian Railway
● क्या RPF को ट्रेन में टिकट चेक करने का अधिकार होता है या नहीं? जानिए