ये प्रश्न आपके भी मन में कभी आया होगा की स्टेशन मास्टर को कैसे पता चलता है कि कौन सी ट्रेन स्टेशन पर रही है?
अगर स्टेशन छोटा हो तो ऐसा बहुत कम ही होता है कि एक समय पर दो ट्रेन स्टेशन पर आ रही हो लेकिन अगर स्टेशन बड़ा हो , वंहा प्लेटफॉर्म की संख्या अधिक हो तो वंहा एक समय पर 1 या 1 से अधिक ट्रेनें आ सकती है. ऐसे में स्टेशन मास्टर कैसे पता करते है कौन सी ट्रेन स्टेशन पर आ रहा है. आइये जानते है.
स्टेशन मास्टर को ये कैसे पता चलता है कोई ट्रेन आ रही है या नहीं
स्टेशन पर कौन सी ट्रेन आ रही है ये समझने से पहले यह समझना होगा की स्टेशन मास्टर (Station Master) को कैसे पता चलता है कि कोई ट्रेन आ रही है या नहीं.
स्टेशन मास्टर को , स्टेशन के होम सिग्नल (Home Signal) के पास लगे ट्रैक सर्किट (Track Circuit) स्टेशन मास्टर को यह सिग्नल देते है कि कोई ट्रेन आ रही है. इस तरह से स्टेशन मास्टर को यह पता चल जाता है कि कोई ट्रेन स्टेशन पर आ रही है।
● IRCTC ने किया ऐलान , फरवरी शुरू होगी यात्रियों के लिए यह सर्विस , Indian Railway
लेकिन कौन सी ट्रेन आयी है जैसे गुड्स ट्रेन , पैसेंजर ट्रेन या फिर और कोई ट्रेन , ये स्टेशन मास्टर को कैसे पता चलता है.
हर रेलवे स्टेशन अपने से पीछे और अपने से आगे वाले रेलवे स्टेशन से ब्लॉक इंस्ट्रूमेंट (Block Instrument) के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्किट (Electronic Circuit) से कनेक्ट होते है. इसके साथ उन्हें एक हैण्ड क्रेंक मैग्नेटो टेलीफ़ोन (Hand Crank Magneto Telephone) दिया जाता है. यह टेलीफ़ोन बहुत ही अलग टेलीफोन होता है इस हैण्ड क्रेंक मैग्नेटो टेलीफ़ोन से सिर्फ स्टेशन मास्टर अपने से आगे रेलवे स्टेशन और अपने से पीछे रेलवे स्टेशन से ही बात हो सकती है , इस टेलीफ़ोन में किसी के नम्बर डायल करने का कोई ऑप्शन नहीं होता है.
Block Instrument |
अगर कोई ट्रेन X स्टेशन से Y स्टेशन पर जायेगी तो X रेलवे स्टेशन का स्टेशन मास्टर Y रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर से इस हैण्ड क्रेंक मैग्नेटो टेलीफ़ोन के द्वारा लाईन क्लीयर (Line Clear) के लिए पूछता है तब Y स्टेशन के स्टेशन मास्टर ट्रेन के नम्बर और नाम को पूछ कर और सारे कंडीशन (Condition) को ध्यान में रख कर X रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को लाईन क्लीयर देते है.
Hand Crank Magneto Telephone |
इस तरह से स्टेशन मास्टर को पता चलता है कि कौन सी ट्रेन स्टेशन पर आ रही है.
अब आप जान गए होंगे की स्टेशन मास्टर (Station Master) को कैसे पता चलता है कि स्टेशन पर कौन सी ट्रेन आ रही है।
यह भी पढ़े -
● क्या RPF को ट्रेन में टिकट चेक करने का अधिकार होता है या नहीं? जानिए
● ट्रेन के ड्राइवर को लोको पायलट क्यों कहा जाता है? जानिए रहस्य