जैसा की आप सब को पता होगा लॉकडाउन (Lockdown) के कारण सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद था. लेकिन अब धीरे - धीरे और यात्रियों के माँग के अनुसार रेलवे ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू कर है.
वंही IRCTC ने भी भारत की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन (Corporate Train) मतलब तेजस एक्सप्रेस का परिचालन फिर से शुरू करने का ऐलान कर दिया है.
इस तारीख से चलेगी तेजस एक्सप्रेस
भारत की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन लखनऊ - नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस (Lucknow - New Delhi Tejas Express) और अहमदाबाद - मुम्बई तेजस एक्सप्रेस (Ahmedabad - Mumbai Tejas Express) जिसे लोग प्राइवेट ट्रेन के नाम से भी जानते है , इन दोनों ट्रेनों का परिचालन 14 फरवरी 2021 से फिर से शुरू होने जा रही है। यात्रियों की माँग को देखते हुए रेल मंत्रालय ने तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) को चलाने की इजाजत दे दी है.
● भारतीय रेलवे ने शुरू की यात्रियों के लिए एक नई सुविधा , अब सामान उठाने की टेंशन खत्म
कुछ समय के अंतराल पर किया जायेगा सेनेटाइज़
वायरस को ध्यान में रखते हुए तेजस एक्सप्रेस में साफ - सफाई का पूरी तरह से ध्यान रखा जायेगा. इस ट्रेन में पेंट्री और शौचालय का कुछ समय के अंतराल में सेनेटाइज़ (Sanitize) किया जायेगा. इस काम के लिए अलग से स्टाफ लगाया जायेगा. ट्रेन में चढ़ने से पहले यात्रियों के भी बैग्स - ट्रॉली को सेनेटाइज़ किया जायेगा.
यात्री न मिलने के कारण दुबारा बंद हुई थी तेजस एक्सप्रेस
जैसा की आप सब को पता होगा लॉकडाउन के कारण सभी पैसेंजर ट्रेन लगभग 7 महीने तक बंद पड़ी थी. फिर धीरे - धीरे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. इसी बीच 17 अक्टूबर से मुम्बई - अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस (Mumbai - Ahmedabad Tejas Express) शुरू की गयी थी , लेकिन यात्री न मिलने के कारण 23 नवम्बर से इसकी सर्विस को फिर से बंद कर दी गयी. लॉक डाउन से पहले इस ट्रेन में 50 से 80 फीसदी यात्री सफर करते थे.
● IRCTC ने किया ऐलान , फरवरी शुरू होगी यात्रियों के लिए यह सर्विस , Indian Railway
अब 14 फरवरी 2021 से फिर लखनऊ - नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस और मुम्बई - अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस (Lucknow - New Delhi Tejas Express or Mumbai - Ahmedabad Tejas Express) शुरू होने जा रही है।
रेलवे से जुड़ी हर तरह की खबर के फॉलो करें.
यह भी पढ़े -
● Indian Railway News : रेलवे ने किया ऐलान 1 फरवरी से 1 और नई स्पेशल ट्रेन चलेगी