भारतीय रेलवे ने शुरू की यात्रियों के लिए एक नई सुविधा , अब सामान उठाने की टेंशन खत्म

यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने एक और सुविधा शुरू की है. अब यात्रियों का सामान (Luggage) घर से सीधे ट्रेन की बर्थ पर पहुँचेगा. अब सामान ढोने की टेंसन खत्म इस सुविधा को End to End Luggage Service नाम दिया गया है.

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए एक ऐसी सुविधा लेकर आया है जिससे अब यात्रियों को सामान ढोने की टेंसन खत्म कर दी है. अब आपका सामान आपके घर से सीधे आपके बुक की गई ट्रेन की सीट पर पहुँचेगी.
ये सुविधा शुरू होने से उन यात्रियों को फायदा होगा जो अधिक सामान लेकर यात्रा करते है और खासकर उन महिलाओं को फायदा होगा जो अकेली यात्रा करती है.

● जल्द दौड़ेगी भारत में बुलेट ट्रेन , वो भी समुद्र के अंदर , जाने पूरी डिटेल्स

अहमदाबाद से की गयी शुरुआत

इस सुविधा की शुरुआत अहमदाबाद से की गयी है. अब अहमदाबाद के लोग इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. धीरे धीरे इस सुविधा की शुरुआत सभी जगह की जायेगी.

सुविधा का लाभ उठाने के लिए देने होंगे चार्ज

इस सुविधा का लाभ उठाने वाले यात्रियों को चार्ज लगेगा. चार्ज सामान का वजन , आकार और स्टेशन से आपके घर तक की दुरी के हिसाब से लगेगा.

● 44 Vande Bharat ट्रेन बनाने के लिए रेलवे ने दिया ऑर्डर , जानिए किसे मिला है कॉन्ट्रैक्ट और कितने का है पूरा कॉन्ट्रैक्ट

फरवरी से शुरू होने जा रही है एक और सर्विस , IRCTC ने किया ऐलान

IRCTC के द्वारा एक और सर्विस शुरू की जा रही है. अगले महीने यानि फरवरी से ट्रेन के यात्रियों को ई कैटरिंग (E Catering) की सुविधा मिलने लगेगी.
अगर आप इस न्यूज़ के बारे अभी तक नहीं पढ़ा है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़े सकते है.
लिंक - IRCTC ने किया ऐलान , फरवरी शुरू होगी यात्रियों के लिए यह सर्विस , Indian Railway

यह भी पढ़े -

● जल्द चलेगी राँची और हटिया रेलवे स्टेशन से ये 10 ट्रेन , जनवरी के अंत तक शुरू हो सकता है परिचालन

● स्टेशन मास्टर को कैसे पता चलता है कि कौन सी ट्रेन स्टेशन पर आ रही है? जाने

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.