जब भी आप ट्रेन से सफर करते होंगे तो आप कन्टेनर वैगन (Container Wagon) पर बड़े - बड़े नाम लिखे देखते होंगे। यह नाम क्यों लिखा होता है आप में से बहुत के मन में यह प्रश्न आया होगा. तो आइए जानते है यह नाम क्यों लिखा जाता है.
इस कन्टेनर का इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी सामान को इण्डिया से विदेशों में भेजा जाता है या विदेशों के सामान को इण्डिया में लाया जाता है तब इस कंटेनर का इस्तेमाल किया जाता है. जैसा की आप सब को विदेशों से सामान भारत में लाना या भारत से सामान विदेशों में पहुँचाने के लिए शिप (Ship) का ही इस्तेमाल किया जाता है. भारत में ऐसी बहुत सी शिपिंग कंपनी (Shipping Company) है जो अपना शिप चलाती है और आप सब जानते ही होंगे की हर कंपनी अपना एक नाम रखती है बिना नाम का कोई भी कंपनी नहीं होता है.
कन्टेनर वैगन (Container Wagon) पर लिखा नाम भी उसी कंपनी का होता है जो शिपिंग कंपनी का नाम होता है. मतलब कंटेनर वैगन पर लिखा नाम शिप कंपनी की ही होती है जिससे पता चलता है कि यह कंटेनर वैगन उस शिपिंग कंपनी का है.
इस कंटेनर में किसका सामान रखा होता है
आप में से बहुत लोग इस कंटेनर वैगन पर लिखा नाम देख कर यह सोचते होंगे की इस कंटेनर में उसी का सामान रखा होता है जिसका ऊपर में नाम लिखा हुआ है. पर ऐसा नहीं है इस कंटेनर वैगन में सामान किसी का भी हो सकता है. कंटेनर वैगन के ऊपर सिर्फ शिपिंग कंपनी का ही नाम लिखा होता है.
● 1 फरवरी से ई कैटरिंग की सर्विस फिर से शुरू होने जा रही है।
दुनिया की सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी कौन सी है
पूरी दुनिया में ऐसी बहुत सी कंपनी है जो शिपिंग लाईन की कंपनी है. लेकिन एक कंपनी ऐसी कंपनी है जो दुनिया की सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी है इस कंपनी का नाम है MAERSK , यह कंपनी शिपिंग लाईन की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है और बड़े होने के कारण इस कंपनी का नाम भी सबसे अधिक कंटेनर पर लिखा दिखता है.
● भारत की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन फिर से चलने के लिए तैयार , जानिए कब से चलेगी
भारतीय रेलवे की भी शिपिंग कंपनी है
भारतीय रेलवे की एक सब्सिडियरी कंपनी (Subsidiary Company) है जिसका नाम है कॉनकॉर (Concor). इस कॉनकॉर कंपनी की खुद की कंटेनर है जिसके कारण इसके कन्टेनर के ऊपर भी इस कॉनकॉर कंपनी का ही नाम लिखा होता है. लेकिन इसके अंदर सामान किसी का कंपनी का हो सकता है।
इसी तरह बहुत सी शिपिंग कंपनी (Shipping Company) है जिसका नाम आप कन्टेनर वैगन के ऊपर लिखा हुआ देखते होंगे.
तो अब आप जान गए होंगे की इस कंटेनर वैगन पर अलग - अलग तरह के नाम क्यों लिखा होता है.
रेलवे से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए फॉलो करना न भूलें.
(##What does the name on the container wagon mean and why is it written? , Indian Railway , Indian Railway Fact , Shipping Container , Railway Container Wagon , Goods Train , Rail Knowledges , Rail Info , Bhartiya Railway##)
यह भी पढ़े -
● भारतीय रेलवे ने शुरू की यात्रियों के लिए एक नई सुविधा , अब सामान उठाने की टेंशन खत्म
● Indian Railway News : रेलवे ने किया ऐलान 1 फरवरी से 1 और नई स्पेशल ट्रेन चलेगी