44 Vande Bharat ट्रेन बनाने के लिए रेलवे ने दिया ऑर्डर , जानिए किसे मिला है कॉन्ट्रैक्ट और कितने का है पूरा कॉन्ट्रैक्ट

Indian Railway की वे ट्रेन जिसे Train 18 के नाम से भी जाना जाता है और जिसका नाम है Vande Bharat Express उसके नए 44 ट्रेन बनाने की ऑर्डर रेलवे ने कर दी है. भारतीय रेलवे ने एक बार फिर देश को तोहफा देने की तैयारी कर रहा है.

कॉन्ट्रैक्ट (Contract) किसे मिला है

भारतीय रेलवे ने 44 नए वंदे भारत एक्सप्रेस बनाने का कॉन्ट्रैक्ट Medha Servo Drives ltd को मिला है जो एक भारतीय कम्पनी है और यह कम्पनी मेक इन इंडिया (Make in India) के तहत ही 44 वंदे भारत का निर्माण करेगी.

कितने का है पूरा कॉन्ट्रैक्ट (Contract)

भारतीय रेलवे ने भारतीय कम्पनी Medha Servo Drives ltd को 44 वंदे भारत (44 Vande Bharat Express) बनाने के आर्डर दिए है. जिसमें हर ट्रेन में 16 कोच रहेंगे. यह पूरा कॉन्ट्रैक्ट 2,211 करोड़ रूपये का है. भारत सरकार ने मेक इन इंडिया पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए इसके 90 फीसदी सामान भारत के ही बने होंगे.

 ● जल्द चलेगी राँची और हटिया रेलवे स्टेशन से ये 10 ट्रेन , जनवरी के अंत तक शुरू हो सकता है परिचालन

यह कॉन्ट्रैक्ट Medha Servo Drives ltd को ही क्यों दिया गया

इस कॉन्ट्रैक्ट के शुरुआत में 3 कंपनियां शामिल थी. भेल , मेधा सर्वो ड्राइव्स और पायनियर इलेक्ट्रिक इंडिया. लेकिन पायनियर इलेक्ट्रिक इंडिया के साथ CRRC कम्पनी था जो एक चीनी कम्पनी (China Company) है और चीनी कंपनी के साथ होने के कारण यह भारत सरकार की नाराजगी का शिकार हो गया. इसलिए भारत सरकार ने पायनियर इलेक्ट्रिक इंडिया को इस कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था.

अब 2 कम्पनी बच गयी थी भेल और मेधा सर्वो ड्राइव्स (Bhel or Medha Servo Drives ltd). इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए मेधा सर्वो ड्राइव्स को इसलिए चुना गया क्योंकि मेधा सर्वो ड्राइव्स की बोली भेल कम्पनी से कम थी. इसलिए 44 वन्दे भारत का कॉन्ट्रेक्ट मेधा सर्वो ड्राइव्स को ही दिया गया.

● क्या कोई ट्रेन अपने निर्धारित समय से पहले प्लेटफॉर्म पर आ सकती है? Indian Railway

तो अब आप जान गए होंगे की 44 वन्दे भारत का कॉन्ट्रैक्ट किसे मिला है , पूरा कॉन्ट्रैक्ट कितने का है और यह कॉन्ट्रैक्ट Medha Servo Drives ltd को ही क्यों दिया गया

रेलवे से जुड़ी हर तरह की जानकारी और अपडेट पाने के लिए फॉलो करना न भूलें.

यह भी पढ़े -

● Indian Railway News : रेलवे ने किया ऐलान 1 फरवरी से 1 और नई स्पेशल ट्रेन चलेगी

● Statue of Unity के लिए शुरुआत की गयी 8 स्पेशल ट्रेन (Indian Railway) Best Tourist Places

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.