बजट 2021 (Budget 2021) में रेलवे और मेट्रो को कितने पैसे मिले और क्या ऐलान किया गया. जानिए (Indian Railway)

जैसा की आप सब को पता होगा हर साल 1 फरवरी को वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किया जाता है. उसी तरह 2021 में बजट पेश किया गया. तो आइए जानते है 2021 के बजट में मेट्रो और भारतीय रेल को कितने पैसे मिले और क्या ऐलान किया गया.

भारतीय रेलवे (Indian Railway) के लिए कई बड़ी घोषणाएं

2021 के बजट (Budget 2021) में रेलवे के लिए भी कई घोषणाएं किये गए है. वित्त मंत्री में भारतीय रेलवे के लिए कुल 1,10,055 करोड़ रुपये का प्रवधान किया गया है. इनमें से पूँजीगत व्यय के लिए 1,07,100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. बजट 2021 में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए भी कई प्रावधान किये गए है. वित्त मंत्री ने राष्ट्रीय रेल योजना 2030 का भी ऐलान किया गया है. इस योजना में भारत के भविष्य की रेल प्लान तैयार किया गया है.

● भारतीय रेलवे ने किया ऐलान - 5 फरवरी से इन ट्रेनों परिचालन फिर शुरू (Indian Railway)

ब्रॉडगेज रूट को इलेक्ट्रिक लाइन में बदलना

वित्त मंत्री ने कहा 46,000 ब्रॉडगेज रूट (Broad Gauge Route) को इलेक्ट्रिक लाइन (Electric Line) में बदला जायेगा जो दिसम्बर 2023 तक पूरा कर लिया जायेगा.


वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार फ्यूचर डेडिकेट फ्रेट कॉरिडोर पर भी काम कर रही है. जिसे ईस्ट कॉस्ट फ्रेट कॉरिडोर (East Coast Freight Corridor) के नाम से तैयार किया जा रहा है. यह कॉरिडोर पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से लेकर आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा तक तैयार किया जा रहा है. जिसकी कुल लम्बाई 1,100 KM है.
जून 2022 तक ईस्टर्न डेडिकेट फ्रेट कॉरिडोर और वेस्टर्न डेडिकेट फ्रेट कॉरिडोर (Eastern Dedicated Freight Corridor or Western Dedicated Freight Corridor) लागू कर दिया जायेगा.

● भारत की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन फिर से चलने के लिए तैयार , जानिए कब से चलेगी

मेट्रो नेटवर्क (Metro Network) के लिए भी दिए बहुत पैसे

वित्त मंत्री ने शहर की बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए मेट्रो के लिए बहुत पैसे दिए गए. क्योंकि लोगों को आने जाने में मेट्रो बहुत सहायक होती है.
आइये जानते है किस फेज़ को कितने पैसे मिले.

◆ चेन्नई मेट्रो रेल फेज़ 2 - इसकी लंबाई 118.9 Km है और लागत 63,246 करोड़ रुपये होगी.

◆ कोच्चि मेट्रो रेल फेज़ 2 - इसकी लंबाई 11.5 Km है और लागत 1957.05 करोड़ रुपये होगी.

◆ बेंगलुरु मेट्रो रेल फेज़ 2 और 2बी - इसकी लंबाई 58.19 Km और लागत 14,788 करोड़ रुपये होगी.

◆ नागपुर मेट्रो रेल फेज़ 2 - जिसकी लागत 5,976 करोड़ रुपये होगी.

◆ नासिक मेट्रो रेल - जिसकी लागत 2000 करोड़ रुपये होगी.

तो अब आप जान गए होंगे 2021 के बजट में रेल और मेट्रो को कितने पैसे मिले और क्या ऐलान किया गया.

● जल्द दौड़ेगी भारत में बुलेट ट्रेन , वो भी समुद्र के अंदर , जाने पूरी डिटेल्स

रेलवे से जुड़ी हर तरह की खबर के लिए फॉलो करना न भूलें.

यह भी पढ़े -

● कंटेनर वैगन पर लिखे नाम का क्या मतलब होता है और यह क्यों लिखा होता है? जानिए

● स्टेशन मास्टर को कैसे पता चलता है कि कौन सी ट्रेन स्टेशन पर आ रही है? जाने

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.