भारतीये रेलवे (Indian Railway) अब ट्रेन की स्पीड बढ़ाने के साथ स्टेशनों को रीडेवलप (Redevelop) कर रही है और आने वाले दिनों में कई रेलवे स्टेशनों का लुक बदल जायेगा जिससे रेल यात्रियों को भारतीये रेलवे का एक अलग रूप देखने को मिलेगा.
इस रीडेवलप कार्य में मुम्बई शहर की अंधेरी रेलवे स्टेशन का भी लुक पूरी तरह से बदलने वाला है. आने वाले दिनों में इस स्टेशन का यात्रियों को मॉडर्न लुक (Modern Look) देखने को मिलेगा.
तो आइए जानते है क्या - क्या बदलाव होने वाले अंधेरी रेलवे स्टेशन में (Andheri Railway Station)
बहुत जल्द ही अंधेरी रेलवे स्टेशन का मॉडर्न लुक देखने को मिलेगा. भारतीये रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड (IRSDC) इस स्टेशन को दो फेज में रीडेवलप करने का पैसला लिया है. रीडेवलप होने के बाद यात्रीयों को कई ऐसी सुविधाएं मिलेगी जो वर्ल्ड क्लास की होगी. मुम्बई के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक अंधेरी रेलवे स्टेशन में बहुत ही अलग और शानदार एक्सपीरियंस मिलने वाला है. क्योंकि रीडेवलप के बाद यह स्टेशन पूरी तरह से बदल जायेगा.
21843 वर्ग मीटर एरिया में होगा रीडेवलप
रीडेवलप का कुल एरिया 21843 वर्ग मीटर है मतलब 4.31 एकड़ में रीडेवलप होगा. रीडेवलप 2 फेज में होगा. पहले फेज में 2.1 एकड़ का होगा और बाकि बचे दूसरे फेज में होगा. अंधेरी रेलवे स्टेशन के रीडेवलप के लिए अपनाया गया मॉडल डीबीएफओटी (डिज़ाइन, बिल्ड, फाइनेंस ऑपरेट और ट्रांसफर) है. इसी के अनुसार अंधेरी रेलवे स्टेशन के रीडेवलप किया जायेगा.
इस तरह बदलेगा अंधेरी रेलवे स्टेशन
रीडेवलप (Redevelop) के बाद अंधेरी रेलवे स्टेशन में काफी कुछ बदल जायेगा. पिक अप और ड्राप ऑफ़ के साथ प्रेवश भी बनाया जायेगा क्योंकि वर्त्तमान में प्रवेश (Entry) पर भीड़ अधिक होने के यात्रियों की दिक्कत होती है इस भीड़ को कम करने के लिए ही वर्सोवा मार्ग रोड पर पिक अप और ड्राप ऑफ़ के साथ प्रेवश भी बनाया जायेगा. चर्च गेट और सीएसएमटी (CSMT) स्टेशनों पर छत के समान उपनगरीय प्लेटफॉर्म के ऊपर छत की योजना बनाई है जिससे प्लेटफॉर्म में धुप और बारिश के पानी को रोका जा सके और यात्रियों को किसी भी प्रकार का दिक्कत न हो.
● रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगे Coach Indicator Board कैसे काम करता है जानिए. Indian Railway
अंधेरी रेलवे स्टेशन के रीडेवलप हो जाने से दिव्यांग लोगों को किसी भी प्रकार का दिक्कत नहीं होगी क्योंकि रीडेवलप दिव्यांग लोगों को ध्यान में रख किया जा रहा है और दिव्यांग लोगों के लिए यह रीडेवलप 100% सुलभ होगा और साथ ही साथ इस स्टेशन के बिल्डिंग भी ग्रीन बिल्डिंग के कॉन्सेप्ट पर रीडेवलप किया जायेगा. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन में लेटेस्ट सी सी टीवी और नई सिस्टम भी लगाई जाएगी.
कुल 9 प्लेटफॉर्म है
जैसा की ऊपर आपने पढ़ा मुम्बई के व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक अंधेरी रेलवे स्टेशन (Andheri Railway Station) है क्योंकि यँहा कुल 9 प्लेटफॉर्म (9 Plateform) है और यँहा से लगभग 4.2 लाख यात्री प्रतिदिन आते जाते है. इस स्टेशन के रीडेवलप हो जाने से प्रतिदिन आने वाले 4.2 लाख यात्रियों को एक अलग अनुभव मिलेगा.
1st फेज की लागत 218 करोड़
जैसा ऊपर आपने पढ़ा अंधेरी रेलवे स्टेशन (Andheri Railway Station) का रीडेवलप दो फेज में होगा जिसमें पहले फेज में 2.1 एकड़ का रीडेवलप होगा और बाकि बचे दूसरे फेज में होगा. अगर इस रीडेवलपमेन्ट में लागत की बात करे तो 1st फेज की 218 करोड़ रुपये तय की गई है. यह यात्रियों को वर्ल्ड क्लास की सुविधा (World Class Facilities) देने के लिये किया जा रहा है.
आने वाले समय इन स्टेशनों का भी किया जायेगा रीडेवलप
भारतीये रेलवे आनेवाले समय मुम्बई के अंधेरी रेलवे स्टेशन के अलावे और भी स्टेशन जैसे बांद्रा, कल्याण, दादर, ठाणे, बोरीवली, सी एस एम टी और ठाकुरली स्टेशनों का रीडेवलप करेगी.
● ट्रेन के आखिरी कोच में क्रोस "X"का निशान क्यों बनाया जाता है जानिए. Indian Railway
तो अब आप जान गए होंगे अंधेरी रेलवे स्टेशन (Andheri Railway Station) में क्या - क्या बदलने वाला है और रीडेवलप में का कितना लागत तय किया गया है.
रेलवे से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए Bell Icon प्रेस करना न भूलें.