जैसा की आप सब को पता होगा लॉकडाउन के कारण सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद था। लेकिन फिर रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर रही है। इसी बीच रेलवे ने फिर 5 व 8 फरवरी से दो ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर रहा है।
भारतीय रेलवे ने राँची - नई दिल्ली और उदयपुर सिटी - लखनऊ - कामख्या रूटों पर नई ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। आइये जानते है इन रूटों पर कौन - कौन सी ट्रेन चलेगी
5 फरवरी (5 February) से शुरू होने वाली ट्रेन
02847 राँची - नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (02847 Ranchi - New Delhi Special Train) - यह ट्रेन 5 फरवरी से हफ्ते में 3 दिन सोमवार मंगलवार और शुक्रवार राँची जंक्शन से शाम 4:25 PM में चलेगी और अगले दिन सुबह 11:10 AM में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुँचेगी।
02848 नई दिल्ली - राँची स्पेशल ट्रेन (02848 New Delhi - Ranchi Special Train) - यह ट्रेन 7 फरवरी से हफ्ते में 3 दिन मंगलवार , गुरुवार और रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम 4:10 PM में चलेगी और अगले दिन सुबह 11:20 AM में राँची जंक्शन पहुँचेगी।
● कंटेनर वैगन पर लिखे नाम का क्या मतलब होता है और यह क्यों लिखा होता है? जानिए8 फरवरी (8 February) से शुरू होने वाली ट्रेन
09709 उदयपुर सिटी - कामख्या स्पेशल ट्रेन (09709 Udaipur City - Kamakhya Special Train) - यह ट्रेन 8 फरवरी से शुरु होगी और हफ्ते में 1 दिन सिर्फ सोमवार को शाम 4 बजे उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से चलेगी और अगले दिन दोपहर 3:50 PM में लखनऊ होते हुए रात 00:35 AM में कामख्या जंक्शन पहुँचेगी।
● भारत की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन फिर से चलने के लिए तैयार , जानिए कब से चलेगी09710 कामख्या - उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन (09710 Kamakhya - Udaipur City Special Train) - यह ट्रेन 11फरवरी से हफ्ते में एक दिन गुरुवार को शाम 6:30 PM में चलेगी और अगले दिन सुबह 2:25 AM में लखनऊ होते हुए अगले दिन रात 00:35 AM में उदयपुर सिटी पहुँचेगी।
इन ट्रेनों में यात्रा करने से पहले रिजर्वेशन (Reservation) कराना होगा।
वंही ट्रेन नम्बर 02847 राँची से नई दिल्ली के लिए रिजर्वेशन 1 फरवरी से शुरू हो गयी है। आप IRCTC के एप्प , वेबसाइट या टिकट काउंटर पर जा कर रिजर्वेशन करा सकते है।
ट्रेन से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए फॉलो करना न भूलें।
यह भी पढ़े -
● भारतीय रेलवे ने शुरू की यात्रियों के लिए एक नई सुविधा , अब सामान उठाने की टेंशन खत्म
● IRCTC ने किया ऐलान , फरवरी से शुरू होगी यात्रियों के लिए यह सर्विस , Indian Railway