10 महीने बाद आज चलेगी राँची - नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस ( Ranchi - New Delhi Garib Rath Express)

जैसा की आप सब को पता होगा लॉकडाउन के कारण सभी ट्रेनों का परिचालन बंद था और फिर जैसे ही लॉकडाउन में छूट दी गयी वैसे ही रेलवे ने भी धीरे - धीरे ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू कर रहा है. इसी बीच आज से राँची से नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस शुरू होगी.

10 महीने बाद आज चलेगी गरीब रथ एक्सप्रेस

मार्च से बंद पड़ी राँची से नई दिल्ली जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन आज से फिर शुरू होने जा रहा है. हालाँकि इस ट्रेन को अभी राँची - नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन के नाम से चलाया जायेगा. इस ट्रेन का नम्बर 02847 (Train No. 02847) है.


1 फरवरी से रिजर्वेशन शुरू हो गयी थी

इस ट्रेन में में यात्रा करने के लिए 1 फरवरी से ही रिजर्वेशन ( Reservation) शुरू हो गयी थी. जिसकी जानकारी हमने आपको पहले दे दिया था. इस ट्रेन का किराया कम होने के कारण 2 - 3 दिनों में ही सीट फूल हो गयी. अभी इस ट्रेन में वेटिंग लिस्ट (Waiting List) चल रही है.

● कम बजट में करें धार्मिक स्थल की यात्रा , IRCTC दे रहा है सुनहरा मौका 'श्री रामायण यात्रा' का (IRCTC Shri Ramayan Yatra 2021)

कितना किराया है

जैसा की आप सब को पता होगा गरीब रथ एक्सप्रेस (Garib Rath Express) में सिर्फ 3rd Ac के कोच ही रहते है और ये ट्रेन इसलिये चलाया गया था क्योंकि कम पैसे वाले भी AC कोच में सफर कर सकें. इसी तरह राँची से नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस का किराया 1075 रुपये है.


समय सारिणी (Time Table)

ट्रेन नम्बर 02847 राँची नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन , राँची से शाम 4:25 PM में चलेगी और अगले दिन सुबह नई दिल्ली 11:10 AM में पहुँचेगी.

यह ट्रेन हफ्ते में 3 दिन सोमवार (Monday) , मंगलवार (Tuesday) और शुक्रवार ( Friday) को चलेगी.

● भारत की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन फिर से चलने के लिए तैयार , जानिए कब से चलेगी

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

इन स्टेशनों पर होगी इन ट्रेन का ठहराव (Stoppage)

मुरी , बरकाकाना , टोरी , लातेहार , डालटेनगंज , गरवा रोड , जपला , नाबीनगर रोड , डेहरी ऑन सोन , सासाराम , भाबुआ रोड , दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन , प्रयागराज जंक्शन , कानपुर सेंट्रल और नई दिल्ली.


ट्रेन से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए फॉलो करना न भूलें.

यह भी पढ़े -

● बजट 2021 (Budget 2021) में रेलवे और मेट्रो को कितने पैसे मिले और क्या ऐलान किया गया. जानिए (Indian Railway)

● स्टेशन मास्टर को कैसे पता चलता है कि कौन सी ट्रेन स्टेशन पर आ रही है? जाने

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.